tradition of Dhoni Virat and Rohit is alive in Team India Captain Suryakumar Yadav handed over the trophy to youngsters टीम इंडिया में जिंदा है धोनी, विराट और रोहित वाली परंपरा, कप्तान सूर्या ने सीरीज जीतने के बाद इन्हें थमाई ट्रॉफी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़tradition of Dhoni Virat and Rohit is alive in Team India Captain Suryakumar Yadav handed over the trophy to youngsters

टीम इंडिया में जिंदा है धोनी, विराट और रोहित वाली परंपरा, कप्तान सूर्या ने सीरीज जीतने के बाद इन्हें थमाई ट्रॉफी

  • कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी को फिर से युवा खिलाड़ियों को सौंप दिया, जो टीम में नए थे। ऐसे उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की परंपरा को जिंदा रखा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया में जिंदा है धोनी, विराट और रोहित वाली परंपरा, कप्तान सूर्या ने सीरीज जीतने के बाद इन्हें थमाई ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट टीम में एक परंपरा की शुरुआत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने की थी। ये रवायत थी कि जब भी भारतीय टीम कोई सीरीज जीतती थी तो कप्तान रोहित शर्मा सीरीज जीतने के बाद मिलने वाली ट्रॉफी को टीम के उन युवा खिलाड़ियों को सौंपते थे, जिन्होंने सीरीज में डेब्यू किया हो या वे टीम में नए हों। इस परंपरा को कई सालों तक कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने निभाया और रोहित शर्मा ने भी यही काम किया और वे वनडे और टेस्ट सीरीज में अभी भी करते आ रहे हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद मुंबई में जब विनिंग सेलिब्रेशन हुआ तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के चेयरमैन रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से ट्रॉफी लेने के बाद टीम फोटो के लिए पहुंचे। कप्तान सूर्या ने ट्रॉफी को बीच में खड़े ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को थमाया और खुद किनारे चले गए। इसके बाद फोटो क्लिक हुआ। ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा ही इस टीम में सबसे नए थे। ध्रुव जुरेल तो फिर भी खेल चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में हर्षित ने इसी सीरीज में डेब्यू किया था।

हर्षित राणा ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतर अपना डेब्यू किया था। शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरे थे और तीन विकेट लेकर उन्होंने मैच को पलट दिया था। हालांकि, मुंबई में खेले गए मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, क्योंकि शिवम दुबे पूरी तरह फिट हो गए थे, जबकि पेस बॉलिंग में मोहम्मद शमी ने वापसी की थी। ऐसे में हर्षित राणा की जगह अंतिम ग्यारह में नहीं बन पाई। हर्षित राणा वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलते नजर आएंगे।