Virat Kohli meets Mohammed Siraj ahead of Gujarat Titans Clash RCB Shares emotional video विराट कोहली से मोहम्मद सिराज ऐसे मिले, जैसे हों बिछड़े भाई; RCB ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli meets Mohammed Siraj ahead of Gujarat Titans Clash RCB Shares emotional video

विराट कोहली से मोहम्मद सिराज ऐसे मिले, जैसे हों बिछड़े भाई; RCB ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

  • आरसीबी ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की मुलाकात का इमोशनल वीडियो शेयर किया है। तेज गेंदबाज सिराज सात साल तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली से मोहम्मद सिराज ऐसे मिले, जैसे हों बिछड़े भाई; RCB ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

आईपीएल 2025 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) की टक्कर होगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोहम्मद सिराज अपनी पुरानी टीम के साथियों से मिलते हुए नजर आ रह हैं। तेज गेंदबाज सिराज अब जीटी का हिस्सा हैं। वह सात साल तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। सिराज ने जिस अंदाज में कोहली से मुलाकात की, उसे देखकर लगा कि जैसे कोई बिछड़ा हुआ भाई लंबे वक्त के बाद मिला है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''रातें तेजी से बदलती हैं लेकिन बॉन्ड बरकरार रहता है। एक बार आरसीबीयन तो हमेशा आरसीबीयन।'' वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''बहुत सुन्दर कैप्शन। ढेर सारी यादें हैं। रिश्ता और भी मजबूत हुआ है।'' दूसरे ने कहा, ''यह वीडियो किसी को भी इमोशनल करने के लिए पर्याप्त है।'' अन्य ने लिखा, ''आरसीबी को सिराज को रिटेन करना चाहिए था।''

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का चौंकाने वाला ऐलान, BBL में करेंगे एंट्री?

बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केवल तीन खिलाड़ियों- कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। सिराज को आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं करने पर कई लोगों को हैरानी हुई थी। हालांकि, 31 वर्षीय सिराज को ऑक्शन में अच्छी डील मिली। उन्हें जीटी ने 12.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। सिराज मौजूदा सीजन में दो मैचों में दो शिकार कर चुके हैं। वह अब चिन्नास्वामी में छाप छोड़ने की फिराक में होंगे।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिराज ने ढूंढा ये फायदा, बोले- बहुत सी चीजों के पीछे…

आरसीबी दो अप्रैल को जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। आरसीबी ने अब तक डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को धूल चटाई है। कोहली ने नाबाद 59 बनाने के अलावा 31 रनों की पारी खेली है। वहीं, गुजरात ने दो मैचों में से एक जीता है। उसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को मात दी थी।