Virat Kohli to play in BBL Sydney Sixers April Fools Post Went Viral Amid IPL 2025 विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का चौंकाने वाला ऐलान, BBL में करेंगे एंट्री; आखिर क्या है माजरा?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli to play in BBL Sydney Sixers April Fools Post Went Viral Amid IPL 2025

विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का चौंकाने वाला ऐलान, BBL में करेंगे एंट्री; आखिर क्या है माजरा?

  • सिडनी सिक्सर्स ने विराट कोहली को लेकर एक चौंकने वाली पोस्ट शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही। स्टार क्रिकेटर कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का चौंकाने वाला ऐलान, BBL में करेंगे एंट्री; आखिर क्या है माजरा?

स्टार क्रिकेटविराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल रहे हैं। वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, आईपीएल के बीच ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला ऐलान किया। सिक्सर्स ने कहा कि कोहली बीबीएल में भी खेलेंगे। यह पोस्ट कुछ ही देर में आग की तरह वायरल हो गई लेकिन इसमें एक पेच है। दरअसल, यह एक प्रैंक है, जो सिक्सर्स ने 1 अप्रैल के दिन किया। इसे अप्रैल फूल डे भी कहा जाता है।

सिडनी सिक्सर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''किंग कोहली आधिकारिक तौर पर अगले दो सीजन के लिए सिक्सर हैं।'' हालांकि, फ्रेंचाइजी ने बाद में लिखा, ''अप्रैल फूल्स।'' पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मैं, एक पल के लिए चौंक गया लेकिन बाद में एहसास हुआ कि अप्रैल फूल है।'' दूसरे ने मजे लेते हुए कहा, ''हां, बीबीएल के अगले दो सीजन वानखेड़े, ईडन गार्डन्स, मोहाली और अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।''

ये भी पढ़ें:शाहरुख के संग विराट ने किया डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो

तीसरे ने कहा, ''सॉरी सिडनी सिक्सर्स, आपके पास कोहली को शामिल करने की ताकत नहीं है।'' आप अप्रैल फूल वाली पोस्ट करके खुश रह सकते हैं।'' अन्य ने कहा, ''काश, यह सच होता कि कोहली बीबीएल में खेलेंगे।'' बता दें कि कोहली का फिलहाल बीबीएल या किसी अन्य विदेशी लीग में खेल पाना नामुमिकन है। इसकी वजह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की पॉलिसी है। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, कोई भी भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है। अगर किसी खिलाड़ी को विदेश में खेलना है तो उसे भारत में हर फॉर्मेट से संन्यास लेना होगा।

ये भी पढ़ें:धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; क्या है मैसेज वाला राज?

कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक लय में दिखे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली। वहीं, कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध 31 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने दोनों मैच में विजयी परचम फहराया। आरसीबी को तीसरा मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) से भिड़ना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |