Virat Kohli Dance With Shah Rukh Khan To Jhoome Jo Pathaan in IPL 2025 Opening Ceremony felicitates with special memento शाहरुख के संग विराट ने किया ‘पठान वाला’ डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो- VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Dance With Shah Rukh Khan To Jhoome Jo Pathaan in IPL 2025 Opening Ceremony felicitates with special memento

शाहरुख के संग विराट ने किया ‘पठान वाला’ डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो- VIDEO

  • विराट कोहली ने आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान के साथ डांस किया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। कोहली को एक स्पेशल मोमेंटो भी मिला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख के संग विराट ने किया ‘पठान वाला’ डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो- VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वां सीजन का शनिवार से आगाज हो गया है। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषाल और करन औजला ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा। वहीं, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने मंच संभाला। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक हैं। शाहरुख ने कलाकारों को इंट्रोड्यूस करने के अलावा डांस किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (केकेआर) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शाहरुख के साथ नाचे, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

'झूमे जो पठान' पर किया डांस

कोहली ने शाहरुख की फिल्म पठान के 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर डांस किया। दोनों के डांस पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''किंग ऑफ क्रिकेट, किंग ऑफ बॉलीवुड।'' दूसरे ने कहा, ''दो लीजेंड एक ही फ्रेम में। अन्य ने कहा, ''यह ओपनिंग सेरेमनी का बेस्ट पल है।'' बता दें कि शाहरुख ने कोहली से पहले केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ भी डांस किया। शाहरुख और रिंकू 'लुट पुट गया' सॉन्ग पर थिरके।

ये भी पढ़ें:कोहली IPL 2025 में रचेंगे कीर्तिमान, एक-दो नहीं; निशाने पर होंगे 5 दमदार रिकॉर्ड

कोहली को मिला स्पेशल मोमेंटो

कोहली को ओपनिंग सेरेमनी में बीसीसीआई की ओर से एक स्पेशल मोमेंटो दिया गया, जिसपर आईपीएल 18 लिखा था। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और कोहली तब से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वह आईपीएल में एक टीम के लिए लगातार 18 सीजन खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं। कोहली 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। आरसीबी ने अभी तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

ये भी पढ़ें:IPL में कौन-कौन रहा RCB का कप्तान? देखिए पूरी लिस्ट, पाटीदार नए कमांडर

आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

आईपीएल 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी आमने-सामने हैं। यह 2008 के बाद से पहली बार है, जब केकेआर आईपीएल सीजन के शुरुआती मैच में आरसीबी से भिड़ रही है। आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने ईडन गार्डन्स में टॉसस जीतकर बॉलिंग चुनी। पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है जबकि अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |