रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन कंप्लीट करने की दहलीज पर हैं। कोहली आईपीएल 2025 में 114 रन बनाते ही यह आंकड़ा छू लेंगे। वह टी20 में भारत के पहले 13 हजारी होंगे। उनके खाते में फिलहाल 12886 रन हैं।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए 64 चौकों की जरूरत है। वह 705 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने आईपीएल में 768 चौके जड़े। धवन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
कोहली टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतकों के नजदीक हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 97 फिफ्टी हैं। कोहली अगर तीन फिफ्टी लगाने में कामयाब हो गए तो वह डेविड वॉर्नर (108) के बाद अर्धशतकों का शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली आईपीएल में 300 छक्कों का कीर्तिमान छू सकते हैं। उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 28 सिक्स चाहिए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे क्रिस गेल (357 छक्के) और रोहित शर्मा (280 सिक्स) हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। वॉर्नर ने 50 या उससे ज्यादा की 66 पारियां खेलीं हैं। वहीं, कोहली के पास वॉर्नर को पछाड़ने का शानदार मौका है। वह चार पचास प्लस पारियां खेलकर नंबर वन बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 252 आईपीएल मैचों में 63 बार पचास प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें 55 अर्धशतक और 8 शतक हैं।