former cm Arvind Kejriwal speaks on delhi power cut complains ठीक करने में बरसों, खराब करने में दो दिन;दिल्ली में हो रहे पावर कट पर बोले केजरीवाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़former cm Arvind Kejriwal speaks on delhi power cut complains

ठीक करने में बरसों, खराब करने में दो दिन;दिल्ली में हो रहे पावर कट पर बोले केजरीवाल

  • पावर कट की समस्या पर दिल्ली के पूर्व सीएम ने पहली बार अपनी बात रखी है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किसी चीज को बनाने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन उसे बिगाड़ने में दो दिन ही लगते हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 10 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
ठीक करने में बरसों, खराब करने में दो दिन;दिल्ली में हो रहे पावर कट पर बोले केजरीवाल

दिल्ली में आए दिन बिजली कटौती से आम जन परेशान हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह घोषित कटौती भीषण गर्मी से पहले हो रहे मेंटेनेंस के चलते है, वहीं आम आदमी पार्टी लगातार इसपर मुखर है। अब पावर कट की समस्या पर दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपनी बात रखी है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किसी चीज को बनाने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन उसे बिगाड़ने में दो दिन ही लगते हैं।

बिजली कटौती पर अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी। केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आयी। पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुंच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई। आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा?पिछले दस साल में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था। कहते हैं किसी भी चीज को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे खराब दो दिनों में ही कर दिया जाता है।

दिल्ली में इस समय बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। नेता विपक्ष आतिशी सहित कई नेता इसपर खुलकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। एक्स पर दिल्लीवालों के रोज की शिकायतें भी शेयर कर रहे हैं। दूसरी तरफ मंत्री आशीष सूद का कहना है कि ये घोषित पावर कट हैं जो कुछ समयके लिए हैं,गर्मी के पीक पर बिजली की समस्या न हो इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।