T20 World Cup की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के लिए ओपन बस परेड क्यों नहीं होगी? जानिए वजह
- T20 World Cup की चैंपियन बनी भारतीय टीम के लिए ओपन बस परेड हुई थी और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान हुआ था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम के लिए ऐसा कुछ नहीं होगा।

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत दिल्ली में हुआ था। स्पेशल फ्लाइट से भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंचे थे और वहां एयरपोर्ट से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक एक ओपन बस परेड हुई थी। इस बस में सभी भारतीय खिलाड़ी सवार थे और उनके हाथ में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी, लेकिन 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनने वाली टीम का भी क्या ऐसा ही प्लान है? इसका जवाब है- नहीं।
दरअसल, भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जिस तरह टी20 विश्व कप की विजेता टीम के लिए मुंबई में ओपन बस परेड हुई थी और फिर वानखेड़े में खिलाड़ियों का सम्मान हुआ था। वैसा ही कुछ नजारा चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के साथ दिखेगा। हालांकि, ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि ऋषभ पंत सोमवार की सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे, जबकि रोहित शर्मा भी देर रात मुंबई पहुंच गए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई में लैंड किए। कुछ और खिलाड़ी भी भारत पहुंच गए हैं। ऐसे में कोई भी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा होने वाला नहीं है।
अब सवाल यह है कि इसके पीछे का कारण क्या है कि भारतीय टीम का सम्मान नहीं किया जा रहा है? इसका जवाब है कि भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से बिजी थे और अब 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीम से जुड़ेंगे। इस बीच वक्त बहुत कम है तो किसी भी तरह का सम्मान भारतीय खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद होता नहीं दिख रहा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2025 के दौरान या बाद में इन खिलाड़ियों का सम्मान कर सकता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने आप में किसी मिनी वर्ल्ड कप से कम नहीं है।