Yuvraj singh on ind vs pak match says pakistan has an advantage because they played more matches in dubai IND vs PAK मैच में किसका पलड़ा भारी? युवराज सिंह ने नहीं दिया भारत का साथ, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj singh on ind vs pak match says pakistan has an advantage because they played more matches in dubai

IND vs PAK मैच में किसका पलड़ा भारी? युवराज सिंह ने नहीं दिया भारत का साथ

  • युवराज सिंह ने कहा है कि दुबई में होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने वहां पर भारत से ज्यादा मुकाबले खेले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK मैच में किसका पलड़ा भारी? युवराज सिंह ने नहीं दिया भारत का साथ

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में पलड़ा थोड़ा भारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुबई में काफी क्रिकेट खेला है और वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम के पास 3-2 की बढ़त है। युवराज सिंह ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ''मुझे वास्तव में लगता है कि पाकिस्तान के पास बढ़त है क्योंकि दुबई में वह खेल चुके हैं। उन्होंने वहां काफी क्रिकेट खेली है और वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले में लगे पांच शतक, रिकेल्टन ने ठोकी पहली सेंचुरी

उन्होंने आगे कहा, ''जब आप मैच विनर की बात करते हैं- हां, मैं शाहिद अफरीदी से सहमत हूं कि हमारे पास ज्यादा मैच विनर हैं। लेकिन मेरा मानना ​​है कि भले ही पाकिस्तान के पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी कम हों, फिर भी एक खिलाड़ी मैच को अपने कब्जे में ले सकता है। ये उस पल में रहने और खेलने, स्थिति के अनुसार ढलने और अपेक्षाओं को अपने ऊपर हावी न होने देने के बारे में है। जो टीम यह बेहतर करेगी वह अपने देश के लिए खेल जीतेगी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |