Aishwarya Rai Bachchan Car Driver Allegedly Slapped BEST Bus driver after accident Amitabh Bachchan Staff Apologised ऐश्वर्या की गाड़ी से टक्कर के बाद बाउंसर ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, अमिताभ के स्टाफ ने मांगी माफी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai Bachchan Car Driver Allegedly Slapped BEST Bus driver after accident Amitabh Bachchan Staff Apologised

ऐश्वर्या की गाड़ी से टक्कर के बाद बाउंसर ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, अमिताभ के स्टाफ ने मांगी माफी

  • बुधवार को खबर आई कि ऐश्वर्या राय की गाड़ी की मुंबई बेस्ट बस से टक्कर हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो बस से टक्कर होने के बाद जलसा के एक बाउंसर ने बस के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या की गाड़ी से टक्कर के बाद बाउंसर ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, अमिताभ के स्टाफ ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर बुधवार को कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी की बस से टक्कर हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दुर्घटना अमिताभ बच्चन के जुहू तारा रोड स्थित बंगले जलसा के पास हुई। इस टक्कर के वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन गाड़ी में मौजूद नहीं थीं। दावा किया जा रहा है कि टक्कर के बाद जलसा के एक बाउंसर ने बस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया था।

बाउंसर ने बस ड्राइवर को मारा थप्पड़?

द फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, BEST बस (नंबर 8021, रूट 231) जुहू बस डीपो से निकली थी जब उसकी टक्कर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर एक लग्जरी कार से हुई। बस ड्राइवर जब बस से ये देखने के लिए उतरा कि कितना नुकसान हुआ है तब ही बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसे (बस ड्राइवर) कथिततौर पर थप्पड़ मार दिया।

पुलिस के आने के बाद स्टाफ ने मांगी माफी

इसके जवाब में बस ड्राइवर ने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के आने पर अमिताभ के बंगले के सुपरवाइजर ने बाउंसर के व्यवहार के लिए माफी मांगी। माफी मांगने के बाद बस ड्राइवर ने कानूनी कार्रवाई न करने का निर्णय लिया। इसके बाद, बस ड्राइवर अपनी बस लेकर वहां से निकल गया।

मामले में दर्ज नहीं की गई कोई लीगल शिकायत

रिपोर्ट्स की मानें तो ये गाड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की है। हालांकि, बस और गाड़ी की टक्कर पर फैमिली की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं, पुलिस ने भी कंफर्म किया कि इस मामले में कोई भी लीगल शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामले को वहीं पर सुलझा लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।