ईशा देओल को मां हेमा मालिनी ने दी सलाह, बोलीं- जिंदगी में रोमांस…
- ईशा देओल का तलाक हो गया है। वह भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। ऐसे में उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें एक सलाह दी है। ईशा ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस सलाह पर अमल नहीं किया है, लेकिन वो बात उनके दिमाग में है।

ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी को फॉलो करती हैं। वह उनके ही नक्शेकदम पर चलती हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है। इतना ही नहीं, ईशा ने ये भी बताया कि साल 2024 में जब उनका तलाक हुआ तब उनकी मां ने उन्हें क्या सिख दी।
‘उसे कभी मत छोड़ना’
ईशा ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि हर मां अपनी बेटियों को ये जरूरी सिखाती है कि उन्हें अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए। मेरी मम्मा ने भी मुझे यही सिखाया है। उन्होंने मुझसे हमेशा यही कहा कि तुमने कड़ी मेहनत की है, नाम कमाया है और तुम्हारा एक प्रोफेशन है। भले ही तुमने नाम न कमाया हो, लेकिन तुम्हारा एक प्रोफेशन जरूर है। उसे कभी मत छोड़ना। कोशिश करो और काम करते रहो।”
आर्शिक रूप से स्वतंत्र बनाया है
ईशा ने आगे कहा, “मम्मा ने ये भी समझाया कि चाहे आप करोड़पति से शादी क्यों न कर लो, लेकिन आपको हमेशा आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहिए। जब महिला आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती है तब वह बहुत अलग होती है।”
रोमांस के बारे में हेमा ने क्या कहा?
ईशा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “एक और बहुत प्यारी बात जो उन्होंने मुझे बताई है, वह ये है कि हम जीवन में बहुत सी चीजें करते हैं - काम करते हैं, खुद की देखभाल करते हैं, लेकिन रोमांस को कहीं पीछे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी से रोमांस कभी खत्म नहीं होना चाहिए। रोमांस ही है जिसकी वजह से आपके पेट में बटरफ्लाई उड़ने लगती हैं। ये वो एहसास है जिसे हम सब महसूस करना चाहते हैं। उनकी ये सलाह मेरे दिमाग में है, लेकिन मैंने अभी तक इस पर अमल नहीं किया है।”
ईशा ने भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी। शादी के 12 साल बाद दोनों अलग हो गए। ईशा और भरत की दो बेटियों हैं - राध्या (7 साल) और मिराया (5 साल)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।