Kamal Haasan Says I Do Not Follow Ram Path Perhaps Follow Father On Being Asked About Getting Married Twice 2 बार शादी करने पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं, पिता की राह पर चलता, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKamal Haasan Says I Do Not Follow Ram Path Perhaps Follow Father On Being Asked About Getting Married Twice

2 बार शादी करने पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं, पिता की राह पर चलता

कमल हासन ने 2 शादी की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादी चली नहीं। अब कमल ने बताया कि जब किसी ने उनसे पूछा कि उन्होंने 2 शादी क्यों कि तो जानें उन्होंने क्या कहा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
2 बार शादी करने पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं, पिता की राह पर चलता

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जिसमें कमल के साथ तृषा कृष्णन भी हैं। अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही कमल से उनके 2 बार शादी करने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने इस पर भी सफाई दी कि ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने 2 शादी क्यों की।

दरअसल, पहले सभी से शादी को लेकर सवाल किया गया तो तृषा ने कहा, 'मैं तो शादी में विश्वास नहीं करती। अगर होती है तो सही है और अगर नहीं होती है तो वो भी कोई बात नहीं। वहीं जब कमल से पूछा गया तो उन्होंने एक इंसिडेंट के बारे में बताया।'

किसको फॉलो करते हैं कमल

कमल ने एमपी जॉन ब्रिटास के साथ एक किस्से को लेकर कहा, ‘यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी जॉन जो मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं फिर भी आपने 2 शादी की। मैंने कहा कि अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना तो उन्होंने कहा कि आप तो भगवान राम को पूजते हो न तो आप फिर वैसे ही रहते हैं जैसे वह रहते थे। मैंने कहा पहली बात तो मैं किसी भी भगवान की पूजा नहीं करता और ना ही मैं राम की राह चलता हूं। मैं अपने पिता को मानता हूं जिनकी 3 पत्नी थी।’

ये भी पढ़ें:इंडिया को हिंदिया में बदलने की कोशिश, कमल हासन भी बोलने लगे एमके स्टालिन की भाषा

बता दें कि कमल ने 1978 में वाणी गणपति से शादी की थी। दोनों का 10 साल बाद तलाक हो गया था। इसके बाद एक्टर ने सारिका से शादी की। दोनों की 2 बेटी है। वहीं साल 2002 में फिर कमल और सारिका से तलाक लेने का फैसला किया और साल 2004 में दोनों ऑफिश्यली अलग हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।