Karisma Kapoor Mother Babita Action Left Actress Bleeding During Shoot With Govinda Reveals Ganesh Acharya मां की जिद्द के कारण करिश्मा कपूर की हो गई थी बुरी हालत, छिल गए थे घुटने और बहने लगा था खून, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKarisma Kapoor Mother Babita Action Left Actress Bleeding During Shoot With Govinda Reveals Ganesh Acharya

मां की जिद्द के कारण करिश्मा कपूर की हो गई थी बुरी हालत, छिल गए थे घुटने और बहने लगा था खून

करिश्मा कपूर का गोविंदा के साथ हिट सॉन्ग है गोरिया चुरा ना मेरा जिया। इस गाने के शूट के दौरान करिश्मा की ऐसी हालत हो गई थी कि उनके घुटने से खून बहने लगा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
मां की जिद्द के कारण करिश्मा कपूर की हो गई थी बुरी हालत, छिल गए थे घुटने और बहने लगा था खून

करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त रही है। उनके गाने तो आज तक सबको पसंद हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियाग्राफर गणेश आचार्य ने बताया है कि करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर ने गोविंदा के साथ गोरिया चुरा ना मेरा जिया गाने की शूटिंग के दौरान कैसे अहम रोल निभाया था। इतना ही नहीं इस वजह से करिश्मा को चोट तक लग गई थी।

क्या हुआ था

पिंकविला के साथ बात करते हुए जब गणेश आचार्य से पूछा गया कि क्या गोरिया चुरा न गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर के खून बहने लगा था? इस पर कोरियाग्राफर ने हां में जवाब देते हुए कहा, 'हां वो घुटने का मूमेंट। उसमें उनकी मम्मी का हाथ था बहुत बड़ा, बबीता जी का।'

करिश्मा की मां ने क्या कहा था

उन्होंने आगे कहा, 'वो मूमेंट सोलो था गोविंदा जी का, लेकिन बबीता जी आकर बोलीं कि ये सोलो क्यों कर रहा है। मैंने बोला वो करिश्मा ने शॉर्ट पैंट पहनी है, घुटने का मूमेंट है। करेगी वो, क्यों नहीं करेगी। आप दिखाओ उसको, करवाओ।'

कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि अब उन्हें इतना डर था कि मैंने करा दिया असिस्टेंट को और करिश्मा बेचारी कुछ बोल नहीं सकी। वो सेम शॉर्ट पैंट और वो घुटने पर। उन्होंने आगे कहा, 'आप देखो गाने के बाद वो घुटना छिल गया था उनका, क्योंकि गोविंदा जी ने तो पैंट में नी पैड पहना हुआ था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं पहन रखा था।'

ये भी पढ़ें:करिश्मा ने इन 6 हिट फिल्मों को कहा ना, चौथे नंबर की मूवी का नाम सुन चौंक जाएंगे

बेटियों के करियर में बबीता का बड़ा हाथ

गणेश ने इंटरव्यू में बताया कि इसलिए आज करिश्मा कपूर करिश्मा है। बहुत मेहनत किया है उन्होंने और उसमें उनकी मां का बबीता जी का बहुत बड़ा हाथ है। दोनों में, करिश्मा और करीना दोनों में ही। बता दें कि यह गोरिया चुराना मेरा जिया काफी हिट सॉन्ग रहा है और यह गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1996 में आई कूली नंबर 1 फिल्म का गाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।