गौरव खन्ना के साथ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में लड़ाई पर निक्की तंबोली बोलीं- उन्होंने मेरे मुंह पर…
निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हाल ही में बहुत गंभीर लड़ाई हुई। इस दौरान निक्की के गुस्से को देखकर ना सिर्फ बाकी कंटेस्टेंट्स और शो के जज बल्कि दर्शक भी हैरान हो गए।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच काफी बहस होती रहती है। अब हाल ही में दोनों के बीच काफी काफी हंगामा हुआ है। बात इतनी बढ़ जाती है कि एक्ट्रेस गुस्से में सेट से बाहर चली जाती है। वह गौरव को इनसिक्योर तक कह देती हैं। अब निक्की ने बताया कि आखिर दोनों के बीच क्या दिक्कत है। उन्होंने बताया कि गौरव ने उनके चेहरे पर गाजर के छिलके तक फेंक दिए थे।
गौरव को लेकर क्या बोलीं निक्की
ई टाइम्स से बात करते हुए निक्की ने कहा, 'उन्होंने मेरे चेहरे पर गाजर के छिलके फेंके जबकि स्पेशयली इंस्ट्रक्शन थे कि खाना बर्बाद नहीं करना है। उनके एक्शन काफी अनप्रोफेशनल हैं और काफी डिसरिस्पेक्टफुल भी। वह मेरे दोस्त नहीं हैं इसलिए वह मेरे साथ ऐसा बिहेव नहीं कर सकते। मैं ऐसा बिहेवियर बर्दाश्त नहीं कर सकती खासकर जहां नियम और डिसिप्लिन मैटर करते हैं।'
गौरव को बताया इनसिक्योर
बता दें कि जब निक्की शो छोड़कर गईं तब उनकी गौरव से लड़ाई हो गई थी। निक्की ने कहा था, 'गौरव को एक्सेप्ट करना चाहिए कि वह इनसिक्योर आदमी हैं। इस पर गौरव ने कहा था कि इसे इनसिक्योर नहीं कॉम्पटेटिव कहते हैं। दोनों की बहस जब ज्यादा बढ़ गई थी तब तीनों जज को बीच में आना पड़ा। लेकिन मामला तब भी शांत नहीं हुआ।
अन्य कंटेस्टेंट्स
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना जज कर रहे हैं। शो में निक्की, विक्की के अलावा, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।