Nikki Tamboli REVEALS her REAL NAME shared insights into her relationship with her father and her journey on the show निक्की तंबोली ने रिवील किया अपना असली नाम, बोलीं- मैं ये सुनने के लिए तरस गई हूं कि…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNikki Tamboli REVEALS her REAL NAME shared insights into her relationship with her father and her journey on the show

निक्की तंबोली ने रिवील किया अपना असली नाम, बोलीं- मैं ये सुनने के लिए तरस गई हूं कि…

  • निक्की तंबोली ने बताया कि उनका असली नाम निक्की नहीं, निकिता है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता के साथ उनके रिश्ते सही नहीं हैं। वह उनसे नाराज हैं क्योंकि उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
निक्की तंबोली ने रिवील किया अपना असली नाम, बोलीं- मैं ये सुनने के लिए तरस गई हूं कि…

निक्की तंबोली का इमोशनल वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में निक्की ने अपना असली नाम रिवील किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का हिस्सा बनने के पीछे का कारण भी बताया। इसके अलावा, निक्की ने अपने और अपने पिता के रिश्ते पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके सुपरहीराे हैं और इस वक्त उनके सुपरहीरो उनसे नाराज हैं।

निक्की ने कहा, “जब भी मैं आती हूं कैमरे मेरी वजह से चालू हो जाते हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक मेरी जो जर्नी रही है, वो बहुत बढ़िया रही है और हमेशा चर्चित रही है। मैंने इंडस्ट्री में अब अपना नाम बना लिया है।”

निक्की ने आगे कहा, “कहीं न कहीं मेरे अपने लोगों ने मुझसे मुंह मोड़ लिया। खासकर मेरे पिता ने। शुरुआत में मेरे पिता ने मुझे इस इंडस्ट्री में आने से रोका था, लेकिन निक्की तो निक्की है, मैंने उनकी बात नहीं मानी। मेरे पिता हमेशा से मेरे सुपरहीरो रहे हैं। जब सुपरहीरो आपकी जिंदगी से चला जाता है न, तो ऐसा लगता है मानो किसी ने आपसे आपके पंख ले लिए हो। ये दुनिया की सबसे बुरी फीलिंग होती है।”

निक्की ने आगे कहा, “हमेशा से मैंने चाहा कि मेरी फैमिली मेरी तारीफ करे। मैं अपने सुपरहीरो, अपने पिता से तारीफ सुनने के लिए तरस गई हूं। ये सुनने के लिए तरस गई हूं कि तुमने जो भी किया है, मुझे तुम पर गर्व है।”

निक्की ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर मैंने जो भी खाना बनाया या आगे बनाऊंगी वो कहीं न कहीं मेरी तरफ से मेरी फैमिली के लिए एक ट्रिब्यूट होने वाला है। मुझे लगता है कि मेरे और मेरे डैड का कनेक्शन वापस बनना चाहिए। जब भी वह मुझे टीवी पर देखें, उन्हें लगेगा कि यह निकिता वापस आ गई है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।