Randeep Hood Recalls Rejecting Rang De Basanti Due To His Jaat Akad Says Would Not Stand Behind Aamir Khan रणदीप ने जाट अकड़ की वजह से छोड़ दी थी रंग दे बसंती, बोले थे- आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRandeep Hood Recalls Rejecting Rang De Basanti Due To His Jaat Akad Says Would Not Stand Behind Aamir Khan

रणदीप ने जाट अकड़ की वजह से छोड़ दी थी रंग दे बसंती, बोले थे- आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी अकड़ की वजह से हिट फिल्म रंग दे बसंती छोड़ दी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
रणदीप ने जाट अकड़ की वजह से छोड़ दी थी रंग दे बसंती, बोले थे- आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला

आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती हिट फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर के अलावा शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, आर माधवन और सोहा अली खान भी थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के एक किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को भी अप्रोच किया था। लेकिन रणदीप ने मना कर दिया था। अब रणदीप ने इस बारे में बात की और माना की उन्हें अपने उस फैसले पर पछतावा है।

क्यों छोड़ी फिल्म

रणदीप ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं रंग दे बसंती करता तो मैं एक अलग लीग में आता। मैंने ऑडिशन दिया और मुझे पसंद भी आया। राकेश ओमप्रकाश मुझे कहते थे कर ले कर ले फिल्म कर ले। मैं उस फिल्म को करन चाहता था, लेकिन राम गोपल वर्मा ने मुझे कहा था कि मैं तुम्हें डी में लीड रोल देना चाहता हूं और तुम पोस्टर में आमिर के पीछे खड़े रहोगे। मेरी जाट अकड़ निकल आई और कहा मैं आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला हूं।'

रणदीप ने आगे कहा, 'मैंने अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है और इंडस्ट्री इंसाइडर्स के साथ नहीं। यही वजह है कि मेरी ग्रोथ स्लो है। मैं सोचता था कि मैं बहुत हूं और क्राफ्ट ही सबकुछ है लेकिन ऐसा नहीं है।'

मिला नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि रंग दे बसंती आमिर की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था और उसी साल फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुनी गई थी।

ये भी पढ़ें:रणदीप हुड्डा को नहीं दी गई सलमान खान के साथ किक 2 की जानकारी

वहीं रणदीप के बारे में बता दें कि वह हाल ही में फिल्म जाट में नजर आए हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल भी लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।