रणदीप हुड्डा को नहीं दी गई सलमान के साथ किक 2 की जानकारी, एक्टर ने कहा-मैं फिल्म में हूं भी या नहीं
- बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल में सलमान खान के साथ फिल्म किक 2 के बारे में अपडेट दिया। एक्टर ने कहा कि उन्होंने ऐसा सुना है कि मेकर्स सीक्वल पर काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सलमान खान फिल्म सिकंदर को मिले खराब फीडबैक के बाद अपनी अगली फिल्म से धमाका करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 2015 में आई किक ऑडियंस को पसंद आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस ने लीड रोल निभाया था। अब फिल्म के दूसरे एक्टर रणदीप हुड्डा ने किक के सीक्वल पर अपना रिएक्शन दिया है।
रणदीप हुड्डा हाल में अपनी फिल्म जाट को प्रोमोट करने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया है कि क्या वो किक 2 का हिस्सा होंगे? इसके जवाब में रणदीप ने कहा, "किक 2 बोल तो रहे हैं कि आ रही है लेकिन पता नहीं कब आएगी। साजिद भाई ही ज्यादा शामिल रहते हैं। उन्होंने बोला था बनाएंगे पर ऐसा कोई इन्टीमेशन मुझे नहीं आया है।मैं उसका हिस्सा हूं भी या वो बन रही है या नहीं बन रही। उन्होंने कहा था वो सोच रहे हैं, बस इतना ही पता है।”फिल्म किक में रणदीप हुड्डा ने पुलिस का किरदार निभाया था जिसने डेविल को भी टक्कर दे दी थी। उम्मीद है कि किक 2 भी एक्टर को एक दमदार अवतार में देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर अभी कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा को हाल में सनी देओल के साथ फिल्म जाट में देखा गया है। एक्टर विलेन बने हैं जो जाट सनी देओल को टक्कर देता है। एक्टर का किरदार फिल्मों में जबरदस्त एकतीन मार-पीट करते दिखाया गया है। रणदीप की परफॉरमेंस को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। फिल्म जाट में राणातुंगा के किरदार में इंडस्ट्री को एक नया विलेन मिल गया है। उम्मीद है रणदीप अन्य फिल्मों में भी अपनी इसी तरह की परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस करते दिखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।