टेबल, सोफे पर चढ़कर नाचे शार्क टैंक इंडिया के जजेस अनुपम मित्तल, विनीता सिंह यूजर्स, बोले-बाराती डांस
- शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और विनीता सिंह का एक मजेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'माही वे' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। फैंस ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शंस दिए और अनुपम मित्तल को बेस्ट बाराती बताया है।

शार्क टैंक इंडिया के जज यानी शार्क्स को हम शो में अक्सर बिजनेस आइडियाज पर बहस करते हुए देखते हैं। लेकिन कैमरे के पीछे ये सभी एक गहरी दोस्ती शेयर करते हैं। हाल ही में अनुपम मित्तल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अमन गुप्ता, नमिता थापर और विनीता सिंह के साथ उनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली।
मंगलवार को अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह नमिता, विनीता और अमन के साथ स्टूडियो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह कोई आम एंट्री नहीं थी,चारों 'कल हो ना हो' के फेमस सॉन्ग 'माही वे' की धुन पर झूमते हुए नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि अमन गुप्ता ने अपने ब्रांड बोट का एक स्पीकर कंधे पर रखकर माहौल तैयार किया। वीडियो में सभी जज सोफे पर मस्तीभरे डांस मूव्स दिखाते नजर आए, जबकि अनुपम मित्तल टेबल पर चढ़कर थिरकते दिखे।
इस वीडियो को देख फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, "अनुपम को इतना खुश पहले कभी नहीं देखा’, एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं बाराती डांस’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नमिता तो बॉलीवुड में भी धमाल मचा सकती हैं’, वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘शादी में सबसे बढ़िया डांसर अनुपम मित्तल ही होंगे’, एक यूजर ने इसे ‘बिलियन डॉलर डांस’ कहा तो किसी ने लिखा, ‘शानदार डांस! इतने बिजी शेड्यूल के बाद आप सभी को ऐसे एंजॉय करता देखना बहुत अच्छा लगा।’
बता दें, शार्क टैंक इंडिया अपने चौथे सीजन में भी कमाल कर रहा है। यह बिजनेस रियलिटी शो एंटरप्रेन्योर्स को अपना स्टार्टअप आइडिया इन्वेस्टर्स यानी शार्क्स के सामने पेश करने का मौका देता है। फिलहाल शो सीजन 4 में है, जिसमें अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमन गुप्ता और विनीता सिंह के साथ दो नए शार्क्स शामिल हुए हैं, स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर कुणाल बबहलl और वीबा के फाउंडर व CEO विराज बहल। इसके अलावा, साहिबा बाली और आशीष सोलंकी ने इस सीजन में राहुल दुआ को होस्ट के रूप में रिप्लेस किया है। ये शो पसंद किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।