Singer Armaan Malik Brother Amaal Malik Break Silence OF His Depression And He Blame family In Post डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक, परिवार को ठहराया अपनी हालत का जिम्मेदार, कहा- 'मेरा सुकून छीन लिया...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSinger Armaan Malik Brother Amaal Malik Break Silence OF His Depression And He Blame family In Post

डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक, परिवार को ठहराया अपनी हालत का जिम्मेदार, कहा- 'मेरा सुकून छीन लिया...'

  • अमाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को लेकर खुलासा किया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। अमाल ने इसके साथ ही एक और हैरान करने वाली बात का खुलासा किया, जिसे सुनकर आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक, परिवार को ठहराया अपनी हालत का जिम्मेदार, कहा- 'मेरा सुकून छीन लिया...'

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के भाई सिंगर अमाल मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमाल के हालिया पोस्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। अमाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को लेकर खुलासा किया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। अमाल ने इसके साथ ही एक और हैरान करने वाली बात का खुलासा किया, जिसे सुनकर आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे।

डिप्रेशन की वजह पेरेंट्स

34 साल के अमाल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं उस जगह पर पहुंच गया हूं, जहां मैं अब उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता जो मैंने सहा है। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।'

रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

अमाल ने आगे लिखा, 'मैंने बीते सालों में रिलीज हुई जो 126 धुनें बनाई हैं, उनके लिए खून पसीना, आंसू बहाए। बीते कई सालों से उन्होंने मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा, क्योंकि मैं जानता था कि मैं कर सकता हूं, मुझे विश्वास था कि मैं अडिग हूं। आज मेरे पास जो भी है वो दिमाग और भगवान के आशीर्वाद की से है।'

मेरी शांति छीन ली गई है

अमाल ने परिवार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, 'आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है, मुझे इमोशनली निचोड़ लिया गया है, शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हूं। जिस चीज से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लिनिकल डिप्रेशन में हूं, क्योंकि ये सब हो रहा है। हां, मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को ही दोषी मान सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को कई बार उन प्रिय लोगों के कामों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।' अमान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बता दें कि अमाल अन्नू मलिक के बड़े भाई डब्बू मलिक के बेटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।