Sonakshi Sinha Recalls Having Curfew At Home Till She Was 32 Parents Would Scold Her For Coming Late सोनाक्षी के घर में होता था कर्फ्यू, लेट होने पर पड़ती थी डांट, कहा- जहीर को दिक्कत थी, उनकी वजह से…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha Recalls Having Curfew At Home Till She Was 32 Parents Would Scold Her For Coming Late

सोनाक्षी के घर में होता था कर्फ्यू, लेट होने पर पड़ती थी डांट, कहा- जहीर को दिक्कत थी, उनकी वजह से…

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके पैरेंट्स काफी स्ट्रिक्ट थे और उन्हें घर में देरी से आने पर डांट भी पड़ती थी। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इससे उनके पति जहीर जो तब बॉयफ्रेंड थे उन्हें काफी दिक्कत थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सोनाक्षी के घर में होता था कर्फ्यू, लेट होने पर पड़ती थी डांट, कहा- जहीर को दिक्कत थी, उनकी वजह से…

सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा हैं। वह अपने पैरेंट्स के काफी करीब हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी परवरिश काफी स्ट्रिक्टली हुई है। 32 साल की उनकी उम्र तक घर में कर्फ्यू रहता था। कई बार सोनाक्षी को वो कर्फ्यू तोड़ना पड़ता और उसके पीछे की वजह होते थे जहीर खान।

घर में होता था कर्फ्यू

सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे घर में सुबहर के डेढ़ बजे तक कर्फ्यू होता था जब मैंने काम करना शुरू किया। यह तब तक रहा जब तक मैं 32 साल की थी। जहीर को इससे बहुत दिक्कत होती थी। जब भी मैं इस कर्फ्यू को तोड़ती उसकी वजह जहीर ही होते और फिर मुझे डांट भी पड़ती। हमारा घर रामायण था जहां मैं 10वें फ्लोर पर रहती थी और मम्मी-पापा 5वें। हमारे काफी स्ट्रिक्ट टेलिफोन ओपरेटर थे मिस्टर झा। जैसे ही मेरी गाड़ी आती वह 5वें फ्लोर पर कॉल कर देते कि बेबी आ गई। कई बार मैंने उस फोन ओपरेटर को कहलवाया कि मेरे पैरेंट्स को कॉल ना करें।'

मां को बोल देती थीं झूठ

सोनाक्षी ने आगे कहा, 'जब मां मुझे अगले दिन सवाल करतीं कि मैं कब वापस आई तो मुझे पता होता था कि मिस्टर झा ने उन्हें नहीं बताया तो तब मैं झूठ बोल देती। यह हर घर की स्टोरी है। सभी के पैरेंट्स पूछते हैं कि कहां हो। मेरे पैरेंट्स मुझे डांटते कि ऐसे अच्छा नहीं होता। मेरी मां हमेशा कहतीं कि मेरे पापा क्या सोचेंगे और वह उनसे शिकायत कर देंगी। लेकिन मेरे पापा चिल इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी नहीं डांटा।'

ये भी पढ़ें:इंडिया में स्विमवियर पहनने से डरती हैं सोनाक्षी सिन्हा, कहा- पता नहीं कौन...

सोनाक्षी ने बताया कि भले ही उनकी मां ने उनमें कछ अच्छे संस्कार दिए हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी मां को अपनी जनरेशन के बारे में बताया। मैंने उन्हें कई चीजें सिखाई हैं।

सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वह पति जहीर इकबाल के साथ फिल्म तू है मेरी किरण में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।