IIFA अवॉर्ड्स में नहीं मिला नॉमिनेशन तो भड़के सोनू निगम, बोले- आखिरकार आपको तो…
सोनू निगम हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। अब उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स में अपने गानों को नॉमिनेशन ना मिलने पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पीछे क्या वजह होगी।

आईफा अवॉर्ड्स इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही कई स्टार्स जयपुर में पहुंचे जहां उन्होंने पूरा फंक्शन अटेंड किया और कई स्टार्स को अवॉर्ड्स भी मिले। अब सिंगर सोनू निगम ने आईफा अवॉर्ड्स को लेकर पोस्ट किया है और खुद को कोई नॉमिनेशन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।
क्या बोले सोनू
सोनू ने जो सिंगर्स नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, थैंक्यू आईफा...आखिरकार आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी देना है।
लोगों के रिएक्शन
सोनू के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि आपको किसी अवॉर्ड की जरूरत नहीं, आप तो खुद अवॉर्ड हो। एक ने लिखा कि आप हम सके लिए अवॉर्ड हो कि हम आपको सुन सकते हैं। कम ही लोग जानते हैं भगवान के दिए हुए गिफ्ट की वैल्यू करना। आप खुद में अवॉर्ड हैं सर। एक ने यह कमेंट किया कि आप गॉड ऑफ म्यूजिक हैं आपको अवॉर्ड मिले ना मिले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप इस अवॉर्ड के स्तर से बहुत ऊपर के व्यक्तित्व हैं। एक ने लिखा कि यह सब फेक अवॉर्ड हैं सर, इसको लेकर चिंता ना करें।
वहीं की फैंस इस मामले को कुछ दिनों पहले हुई सोनू के राजस्थान के मुख्य मंत्री के साथ हुए विवाद से भी जोड़ रहे हैं। दरअसल, सोनू का कुछ दिनों पहले एक कॉन्सर्ट था जिसमें कई दिग्गज लोग आए थे जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री और बाकी कई मंत्री भी आए थे। लेकिन सोनू की परफॉर्मेंस के बीच वह निकल गए थे। इसके बाद सोनू ने अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि अगर आपको नहीं सुनना होता है पूरा तो पहले से ही ना बैठें।
सोनू के फैंस का वहीं मानना है कि सिंगर को फिल्म भूल भुलैया 3 के गाने मेरे ढोलना 3.0 के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।