सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए थे बेटे तैमूर, कहा- पापा को मैं लेकर जाऊंगा
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ था तब उनके बड़े इब्राहिम नहीं बल्कि तैमूर अली खान उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। चार्जशीट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि क्या हुआ था।

सैफ अली खान पर इस साल के शुरुआत में उनके घर पर ही हमला किया गया था। सैफ पर चाकू से कई वार किए गए थे, इतना ही नहीं उनके बैक पर चाकू का एक टुकड़ा तक रह गया था। अब इस मामले की चार्जशीट की डिटेल आई है और उसमें कन्फर्म हो गया है कि तैमूर ही सैफ को अस्पताल लेकर गए थे।
तैमूर क्या बोले थे
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक चार्जशीट में बताया गया है कि जब हमले की वजह से सैफ का काफी खून बह रहा था तो उनके हाउस हेल्प बाहर से ऑटो लेकर आए और तैमूर ने कहा कि मैं पापा के साथ जाऊंगा। सैफ फिर अपने हाउस हेल्प हरी और बेटे तैमूर के साथ अस्पताल गए थे।
वैसे इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सैफ अपने बड़े बेटे इब्राहिम के साथ ऑटो से अस्पताल गए थे क्योंकि घर में ड्राइवर नहीं था।
क्या हुआ था उस रात
वैसे चार्जशीट में सैफ का स्टेटमेंट भी आया है। सैफ ने कहा, उस शाम मैंने अपने बेटों के साथ डिनर किया शाम 7.30 बजे। रात को 10 बजे मैं अपने बेडरूम में चला गया। मेरी पत्नी 1.30-2 बजे तक आई घर। इसके बाद हम सो रहे थे तभी जेह की नैनी हमारे दरवाजे पर आईं चिल्लाते हुए कि कोई आदमी चाकू लेकर जेहर के कमरे में घुस गया है।
सैफ ने यह भी बताया कि हमला उस शख्स ने तब किया जब दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। उसने फिर सैफ की गर्दन, बैक, हाथ, छाती और पैरों पर कई वार किए। जब जेह की नैनी बीच में आईं तो उसने उन पर भी हमला किया।
अपकमिंग फिल्म
सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब ज्वेल थीफ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें सैफ के साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।