उदित नारायण ने किया खुद को ट्रोल, 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च में बोले- उदित की पप्पी…
- गायक उदित नारायण 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे। उन्होंने अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट किया और बताया कि वो वीडियो अभी का नहीं, दो साल पहले का है।

उदित नारायण का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उदित ‘पप्पी’ शब्द सुनकर खुद को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, उदित जिस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे थे, उस फिल्म का नाम ‘पिंटू की पप्पी’ निकला। ऐसे में उदित ने ‘पप्पी’ शब्द सुन अपने वायरल किसिंग वीडियो पर बात की, जिसे सुन लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।
उदित का रिएक्शन
उदित ने कहा, “क्या टाइटल रखा है इन्होंने। टाइटल तो चेंज कर देना चाहिए आपको। पप्पी तो ठीक है... बहुत खूबसूरत टाइटल है आपका ‘पिंटू की पप्पी’, लेकिन... ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं है? ये भी एक इत्तेफाक है कि इसे भी अभी ही रिलीज होनी था।”
उदित का क्लेरिफिकेशन
इसके बाद उदित ने स्पष्ट किया कि इन दिनों उनके जिस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचाई हुई है, वह हाल का नहीं है, बल्कि दो साल पहले का है जब वह ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने कहा, “वैसे, 2 साल पहले का वीडियो है वो, ऑस्ट्रेलिया का, जो आप देख रहे हैं। तो बधाई देता हूं आपको।”
‘मेरा दिल साफ है’
इससे पहले, अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ईटाइम्स से कहा था, ‘मैं शर्मिंदा नहीं हूं, बिलकुल नहीं! मुझे शर्मिंदा क्यों होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज सुनकर लग रहा है कि मुझे इस बात का कोई पछतावा है? दरअसल, मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं। मैं जो किया वो गंदी चीज नहीं थी। मेरा दिल साफ है। अगर लोगों को मेरे और मेरे फैंस के बीच के इस प्योर लव में कुछ गंदा दिख रहा है तो मुझे उन पर तरस आता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।