विकी कौशल ने पत्नी कैटरीना और साली संग मनाई होली, फैंस बोले- लगता है बहन देवरानी बनकर...
- विकी कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हर त्योहार पर उनके चाहने वालों को स्टार्स की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब कपल ने अपने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

आज पूरे देश में होली की धूम मची हुई है। स्टार्स ने भी पूरी जोश के साथ रंगों के इस त्योहार को मनाया। ऐसे में भला विकी कौशल और कैटरीना कैफ पर रंग कैसे न चढ़ता। विकी और कैटरीना ने परिवार के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान की तस्वीरें सोशल पर खूब वायरल हो रही हैं। इन पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
परिवार संग मनाया होली
विकी कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हर त्योहार पर उनके चाहने वालों को स्टार्स की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब कपल ने अपने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में उनकी वो परिवार संग जमकर रंग खेलते नजर आ रहे हैं। कैटरीना की बहन भी होली पर उनके ससुराल पहुंची और जमकर होली खेली। इन तस्वीरों में कैटरीना अपनी बहन और ससुराल वालों संग होली खेल कर काफी खुश नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में दिखा पूरा परिवार
होली की इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ और विकी कौशल के अलावा एक्टर की मां, पापा भाई सनी कौशल और उनकी साली भी नजर आ रही हैं। फोटोज में पूरे परिवार की खुशी और आपसी बॉन्डिंग देख फैंस काफी खुशी हैं। हर कोई रंगों में सराबोर नजर आ रहा है।
फैंस ने किए जमकर कमेंट्स
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है। वहीं, यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने इसे 'होली गोल्स' बताया। वहीं, कई ने 'परफेक्ट फैमिली मूमेंट' कहा। एक ने लिखा, 'लगता है बहन घर में देवरानी बनकर आ जाएगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।