Vijay Deverakonda Falls Off Stairs In Mumbai College Fest Watch Video सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, टीम पहुंची एक्टर को संभालने; फैंस हुए परेशान, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVijay Deverakonda Falls Off Stairs In Mumbai College Fest Watch Video

सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, टीम पहुंची एक्टर को संभालने; फैंस हुए परेशान

विजय देवरकोंडा की झलक देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। अब शुक्रवार को वह अपने म्यूजिक वीडियो साहिबा को प्रमोट करने के लिए मुंबई के कॉलेज फेस्ट पहुंचे। लेकिन इस दौरान उनका साथ छोटा हादसा हो गया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, टीम पहुंची एक्टर को संभालने; फैंस हुए परेशान

विजय देवरकोंडा शुक्रवार को अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो साहिबा के प्रमोशन के लिए मुंबई के कॉलेज फेस्ट पहुंचे। इस दौरान वे सीढ़ियों से फिसल गए, जिसकी वजह से हल्की से चोट लग गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विजय सीढ़ियों पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं।

गिरने का वीडियो वायरल

विजय मुंबई के मिठीबाई कॉलेज पहुंचे थे। अपकमिंग सॉन्ग में विजय के साथ राधिका मदान भी हैं। जब वह कॉलेज से वापस निकल रहे थे, इसी दौरान सीढ़ियों से फिसल गए। वायरल वीडियो में उनकी टीम वहां मौजूद पैपराजी को फोटो क्लिक करने के लिए मना करती हुई भी दिखाई दे रही। हालांकि, इसके बाद भी पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो भी वायरल हो गया। विजय के फैंस काफी टेंशन में नजर आए कि एक्टर को ज्यादा चोट तो नहीं लगी। राहतभरी बात है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।

कंधे पर लगी थी चोट

कुछ समय पहले ही विजय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कंधे पर चोट लग गई थी। एक्टर वीडी 12 की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक एक्शन सीन को शूट करने के समय वे घायल हो गए। एक्टर ने इसके बाद शूटिंग से ब्रेक लिया हुआ है और फिजियोथैरेपी समेत अन्य जांचें भी करवाईं।

जिस गाने साहिबा के प्रमोशन के लिए एक्टर मुंबई के कॉलेज पहुंचे थे, उसे जसलीन रॉयल ने गाया है। पहली बार विजय राधिका के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। उन्होंने इस बारे में बताया कि साहिबा गाने पर काम करने में काफी अच्छा लगा। जसलीन का म्यूजिक के लिए पैशन और विजन काफी इंस्पायर करने वाला है। मुझे भरोसा है कि यह गाना कई लोगों के दिलों को छुएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।