विद्यालय में कराए जा रहे बाला पेंटिंग कार्य
सरकार ने सरकारी विद्यालयों को आकर्षक बनाने के लिए एनजीओ के माध्यम से बाला पेंटिंग और शिक्षाप्रद स्लोगन लिखाने का कार्य शुरू किया है। पेटरवार अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में यह कार्य चल रहा है।...

सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों को अति आकर्षक बनाए जाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) के माध्यम से बाला पेंटिंग कार्य कराकर विभिन्न शिक्षाप्रद स्लोगन लिखाए जा रहे हैं। इस क्रम में पेटरवार अंचल अंतर्गत चलकरी उत्तरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बाला पेंटिग व लेखन कार्य कराए जा रहे हैं। यहां के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवाल पेंटिंग एवं लेखन कार्य को देख बच्चे व अभिभावक सहित आम नागरिक भी काफी खुश हैं। बाला पेंटिंग एक ऐसी पहल है, जो शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई है। विद्यालय के बुनियादे ढांचे को शिक्षण सहायक के रूप में उपयोग करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।