जब अमिताभ बच्चन, सलमान खान समेत इन एक्टर्स पर भारी पड़ी थी गोविंदा की परफॉरमेंस
- गोविंदा ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन जब-जब गोविंदा स्क्रीन पर आए इन सुपरस्टार के स्टारडम को अपनी एक्टिंग से पीछे छोड़ दिया। एक्टर ने अपनी इन डबल हीरो फिल्मों में छाप छोड़ दी।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की गिनती इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में होती है। एक्टर की शानदार एक्टिंग, जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और डांस के देशभर में कई दीवाने हैं । इनके फैंस की लिस्ट में सलमान खान, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर्स भी हैं। एक समय ऐसा था जब गोविंदा को कास्ट करना, हर फिल्ममेकर का सपना हुआ करता था। डबल एक्टर्स की फिल्मों में तो कोई दूसरा एक्टर गोविंदा के सामने टिक भी नहीं पाया। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त जैसे एक्टर्स हैं।
अमिताभ बच्चन लगे फीके
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं। अपने वक्त में एक्टर ने जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, दीवार, शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। 70 के दशक से आज तक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से कमाल कर रहे हैं। लेकिन एक वो दौर भी आया था जब उन्हें फिल्मों के सहारे की जरूरत थी। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने गोविंदा के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साइन की। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। लेकिन इस फिल्म में गोविंदा की जबरदस्त परफॉरमेंस अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ती दिखी। हालांकि, डायरेक्टर डेविड धवन ने दोनों को फिल्म में बराबर स्क्रीन टाइम देने की कोशिश की थी। लेकिन गोविंदा छा गए। उस समय के रिव्यू के मुताबिक ये फिल्म गोविंदा के बिना नहीं चलती।
सलमान खान बने थे पार्टनर
गोविंदा और सलमान खान का करियर एक ही समय पर ऊंचाइयां छू रहा था। 90 का दशक था, सलमान स्टारडम की ओर कदम बढ़ा रहे थे। उसी समय गोविंदा लगातार 10 सालों तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे थे। उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट में शोला और शबनम, आंखे, दुल्हे राजा, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 जैसी शानदार फिल्में थी। एक समय पर दोनों एक्टर एक दूसरे का कम्पटीशन हुआ करते थे। लेकिन जब गोविंदा इंडस्ट्री में वापसी कर रहे थे उस समय सलमान और उनके भाई सोहेल खान आगे आए और उन्हें फिल्म पार्टनर में साइन किया। स्टारडम के हिसाब से सलमान खान इस फिल्म के हीरो थे। एक्टर ने शानदार काम भी किया। लेकिन जब-जब गोविंदा स्क्रीन पर आए उन्होंने सलमान के स्टारडम को थोड़ा फीका कर दिया। इस फिल्म में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ हुई।
संजय दत्त के साथ बने थे गुलजारीलाल
गोविंदा और संजय दत्त ने एक समय में कई फिल्में की। उनकी फिल्मों की लिस्ट में एक और एक ग्यारह, जोड़ी नंबर 1 जैसी फिल्में शामिल हैं। स्क्रीन पर दोनों की बॉन्डिंग फैंस को कमाल लगी। लेकिन फिल्म हसीना मान जाएगी में गोविंदा के डबल किरदार संजय पर भारी पड़ गए। सोनू-मोनू के अलावा गुलजारीलाल बने गोविंदा ने खूब तारीफें बटोरी। ये किरदार हमेशा के लिए याद किया जाएगा।
अक्षय कुमार के साथ भागम-भाग
गोविंदा और अक्षय कुमार ने कुछ सालों पहले फिल्म भागम-भाग की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ हुई। लेकिन गोविंदा का किरदार और उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त रही। उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि अक्षय ने गोविंदा का स्क्रीन टाइम कम करवाया था। अब इसके पीछे का सही कारण क्या था ये कभी सामने नहीं आया।
अनिल कपूर के साथ दीवाना-मस्ताना
अनिल कपूर और गोविंदा की फिल्म दीवाना मस्ताना ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

एक्टर ने बुन्नु का यादगार किरदार निभाया था। इस फिल्म में अनिल कपूर को भी पसंद किया गया था। लेकिन जो काम बुन्नु ने किया वो शानदार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।