when jaya bachchan said to rekha amitabh is mind and will be mine read ‘अमिताभ मेरे हैं और मेरे रहेंगे’, जया बच्चन ने रेखा को लंच पर बुलाकर कही थी ये बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen jaya bachchan said to rekha amitabh is mind and will be mine read

‘अमिताभ मेरे हैं और मेरे रहेंगे’, जया बच्चन ने रेखा को लंच पर बुलाकर कही थी ये बात

  • हनीफ जावेरी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन को रेखा से दूर रखने के लिए एक्ट्रेस के लिए लंच का आयोजन किया था। जया की भक्ति और समर्पण देख पलट गया था अमिताभ का मन।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
‘अमिताभ मेरे हैं और मेरे रहेंगे’, जया बच्चन ने रेखा को लंच पर बुलाकर कही थी ये बात

अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर ने एक जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बात उस समय की है जब एक्टर पहले से ही जया बच्चन के साथ शादीशुदा थे। लेकिन फिल्मों के सेट पर एक दूसरे से बार-बार मिलने से इनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा गहरा हो गया। दोनों ने अपने अफेयर पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी। लेकिन हाल में एक इंटरव्यू में लेखक हनीफ जावेरी ने इनके रिश्ते पर बात करते हुए बताया है कि कैसे जया बच्चन के एक लंच प्लान ने रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

लेखक हनीफ जावेरी ने मेरी सहेली पॉडकास्ट पर बताया कि रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर गहराया था। उन्होंने कहा, "वो दोनों बहुत करीब आ गए थे और मुझे नहीं पता कैसे इन्हें प्यार हो गया, लेकिन ये 100 प्रतिशत प्यार में थे।" इसी दौरान 1982 में अमिताभ बच्चन का फिल्म कूली फिल्म के सेट पर फाइट सीक्वेंस के दौरान एक्सीडेंट हुआ। इस बुरे समय में जया बच्चन ने पत्नी का धर्म निभाते हुए एक्टर की सेवा की। वो अधिकतर समय हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के साथ ही रहती थीं। जया की इस प्रेम भक्ति ने अमिताभ बच्चन का दिल पिघला दिया आयर रेखा से उनका रिश्ता खत्म होना शुरु हो गया। हनीफ ने कहा, "जब अमिताभ बच्चन को होश आया और उन्हें जया का समर्पण दिखा वो अपनी पत्नी की तरफ मुड गए और खुद को बदलना शुरू कर दिया।"

हनीफ जावेरी ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन को वापस पाने के लिए एक्ट्रेस ने रेखा के लिए अपने घर पर एक शानदार लंच का आयोजन किया। उन्होंने कहा, " जया बच्चन ने रेखा को खूब अच्छा खाना खिलाया, दोनों ने बहुत सी बातें की और जब जाने का समय आया तो जया ने रेखा को देखा और कहा 'अमिताभ मेरे हैं। वो मेरे थे और वो मेरे ही रहेंगे।” जया की वजह से रेखा ने भी अपने कदम पीछे कर लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।