When Nawazuddin Siddiqui Copied His Friend in a Movie Got Abused नवाजुद्दीन ने हूबहू कॉपी किया था दोस्त का किरदार, फिल्म जिसके लिए आज तक पड़ती हैं गालियां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Nawazuddin Siddiqui Copied His Friend in a Movie Got Abused

नवाजुद्दीन ने हूबहू कॉपी किया था दोस्त का किरदार, फिल्म जिसके लिए आज तक पड़ती हैं गालियां

  • Bollywood Kissa: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कुछ सबसे आइकॉनिक किरदार उन्होंने असल जिंदगी में किसी किरदार से प्रेरणा लेकर किए हैं। ऐसा ही एक किरदार था इरफान खान की फिल्म में उनके द्वारा किया गया शेख का कैरेक्टर।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
नवाजुद्दीन ने हूबहू कॉपी किया था दोस्त का किरदार, फिल्म जिसके लिए आज तक पड़ती हैं गालियां

Bollywood Kissa: साल 2013 में आई फिल्म 'लंचबॉक्स' सुपरहिट रही थी थी। फिल्म को जनता और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिला। फिल्म में इरफान खान लीड रोल में थे, और नवाजु्द्दीन सिद्दीकी ने इसमें सहायक भूमिका निभाई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस फिल्म में किए गए काम के लिए खूब तारीफें मिली थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किए काम की वजह से उन्होंने अपने एक दोस्त का करियर मुश्किल में डाल दिया था। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था।

हूबहू उतार दिया था दोस्त का किरदार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "मेरा एक दोस्त था वो थोड़ा सा तुतला कर बोलता था। उसकी एक खास बात थी, हम जैसे ही नीचे सिगरेट पीने जाते थे तो दोनों साथ में ही जा रहे है, और वहां जाकर दुकान पर बोलता था मुझे- हैलो, हाऊ आर यू सर? और सर कैसे हैं आप। मैं बोलता कि अबे पागल है क्या, दोनों साथ में ही तो आए हैं। हैलो कैसे हैं आप ये सब क्यों बोल रहा है? तो वह कहता कि नहीं-नहीं बोलना चाहिए। बाहर निकलते हैं तो बोलते हैं ना सर। वो यह सब बार-बार बोलता था मुझको।"

नवाजुद्दीन को आजतक पड़ती हैं गालियां

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "लंचबॉक्स मैंने एक फिल्म की थी, तो मैंने उसमें उसको (दोस्त के किरदार को) पूरा का पूरा, वो जैसा है वैसा ही उतार दिया। फिर जब वो मिला मुझे तो उसने मुझे गालियां दीं बहुत सारी। क्योंकि क्या हो रहा था कि वो भी एक्टर था, और वो जहां भी जा रहा था ऑडिशन के लिए और एक्टिंग करके दिखाता था लोगों को तो लोग बोलते थे कि यह तो नवाज ने कर दिया। वो कहता था कि ऑरिजनल में मैं हूं यह।" नवाजने कहा कि वो आज तक इस चीज के लिए गालियां देता है मुझको।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सेक्शन 108' में नजर आएंगे। फिल्म में वह डीसीपी विजय खन्ना का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'नूरानी चेहरा', 'संगीन' और 'रात अकेली है' का सीक्वल भी शुमार है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी अपकमिंग फिल्मों में से ज्यादातर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस ऑफिसर के ही किरदार में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।