Abhinav Shukla Criticises Bollywood Left Wing and Gen Z Pahalgam Terror Attack Response Bhai Humaara Jazba Kahaan Hai ‘सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए?’, पहलगाम हमले पर अभिनव ने बॉलीवुड समेत इन लोगों से पूछा सवाल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhinav Shukla Criticises Bollywood Left Wing and Gen Z Pahalgam Terror Attack Response Bhai Humaara Jazba Kahaan Hai

‘सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए?’, पहलगाम हमले पर अभिनव ने बॉलीवुड समेत इन लोगों से पूछा सवाल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड, जेन जी और लेफ्ट विंग से सवाल किया। उन्होंने कहा कि हमारा जज्बा कहां है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
‘सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए?’, पहलगाम हमले पर अभिनव ने बॉलीवुड समेत इन लोगों से पूछा सवाल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उनका पोस्ट बाकी सेलेब्स के पोस्ट से कुछ अलग था। उन्होंने आतंकी हमले को लेकर मीडिया, बॉलीवुड, लेफ्ट विंग, जेन जी और वोक लोगों से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए? हमारा जज्बा कहां है?

अभिनव शुक्ला ने पहलगाम हमले पर किया पोस्ट

अभिनव शुक्ला ने अपने पोस्ट में लिखा- "मैंने सैकड़ों पाकिस्तानी स्ट्रीट वीडियोज देखे जहां इंटरव्यू लेने वाला आम जनता से भारत के बारे में पूछ रहा था और 99 प्रतिशत पाकिस्तानियों ने कहा- तो क्या!! भारत बड़ा देश है, एटमी ताकत है, ज्यादा कामयाब है पर हम में जज्बा है।"

अभिनव ने पूछा जज्बा कहां है?

उन्होंने आगे लिखा - “हम भारतीय, वोक: यह सब राजनीतिक साजिश है, आतंकवादी गुमराह युवक हैं। लेफ्ट विंग: ये सब राइट विंग की नफरत फैलाने की वजह से हुआ। जेन जी: ब्रो जो हुआ बहुत दुखद है, मैं इसके बारे में बात या वीडियो नहीं देखना चाहता हूं...मेरी वाइब नहीं है ब्रो। न्यूज मीडिया: सबसे पहले हम लाए हैं आपके लिए बड़ी खबर। बॉलीवुड: जो हुआ वह बहुत कायरतापूर्ण है, हम सभी शांति चाहते हैं... सब हील हो जाएं!” अभिनव ने आगे पूछा भाई हमारा जज्बा कहां है? सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए?

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले में करीब 28 पर्यटकों की जान चली गई। निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त कर रहे हैं। पाकिस्तानी सितारों ने भी इस हमले को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।