Bhavika Sharma Gets Emotional After Leaving Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Show Savi Shares Photos From Set GHKKPM से विदा होते इमोशनल हुईं भाविका शर्मा, तस्वीरें शेयर कर लिखा- सवि मेरा हिस्सा बन गई थी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBhavika Sharma Gets Emotional After Leaving Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Show Savi Shares Photos From Set

GHKKPM से विदा होते इमोशनल हुईं भाविका शर्मा, तस्वीरें शेयर कर लिखा- सवि मेरा हिस्सा बन गई थी

  • सवि के आईएएस बनने के सपने के पूरा होने के साथ ही 'गुम है किसी के प्यार में' के सीजन 2 का अंत हो गया। शो से भाविका शर्मा के किरदार को भले ही खत्म कर दिया गया हो, लेकिन फैंस उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
GHKKPM से विदा होते इमोशनल हुईं भाविका शर्मा, तस्वीरें शेयर कर लिखा- सवि मेरा हिस्सा बन गई थी

टीवी के फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' में सवि के किरदार से भाविका शर्मा ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। शो में सवि के आईएएस बनने के सपने के पूरा होने के साथ ही 'गुम है किसी के प्यार में' के सीजन 2 का अंत हो गया। शो से भाविका शर्मा के किरदार को भले ही खत्म कर दिया गया हो, लेकिन फैंस उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे। ऐसे में भविका शो को अलविदा कहते हुए भावुक नजर आ रही हैं। उन्होंने अलविदा कहते हुए यादों का पिटारा खोल दिया है।

सवि मेरा हिस्सा बन गई थी

भाविका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। ये सभी 'गुम है किसी के प्यार में' शो से जुड़ी हैं। हर तस्वीर भाविका के मन के भाव को व्यक्त कर रही है। भाविका शर्मा ने हितेश भारद्वाज और शक्ति अरोड़ा संग फोटो शेयर की। इन तस्वीरों के साथ भाविका ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा,'सवि का किरदार निभाना कभी न भूलने वाला सफर रहा- नए अनुभवों, चुनौतियों और खुशियों से भरा हुआ। शो को अलविदा कहते हुए, ढेर सारा आभार और यादें मेरे मन में रहेंगी। सवि मेरा हिस्सा बन गई थी और इससे जुड़ी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। दर्शकों से प्यार और सवि पर पड़ा प्रभाव दो सीजन तक लगातार बहुत ही शानदार और अतुल्य है। मैं टीम के साथ अपना साझापन और हमारा बॉन्ड याद करूंगी।'

हमारी राहें फिर से मिलें

भाविका ने आगे लिखा, 'मैं इस अनुभव के लिए वास्तव में धन्य हूं और आशा करती हूं कि हमारी राहें फिर से मिलें। फैंस को उनके प्यार और प्रशंसा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह यात्रा हमेशा मेरे साथ रहेगी।' भाविका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें हमेशा याद रखने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एल्विश ने 'बायस्ड' होने को लेकर करण जौहर किया रोस्ट, वीडियो हो रहा वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।