Bhojpuri actress akshara singh angry video viral shouts tumhari ginati kutton mein karungi तुम्हारी गिनती कुत्तों में करूंगी मैं… जानें स्टेज से किस बात पर भड़कीं अक्षरा सिंह, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBhojpuri actress akshara singh angry video viral shouts tumhari ginati kutton mein karungi

तुम्हारी गिनती कुत्तों में करूंगी मैं… जानें स्टेज से किस बात पर भड़कीं अक्षरा सिंह

  • अक्षरा सिंह खुद को शेरनी बताती हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ अभद्रता करने वालों को उन्होंने भरी सभा में ललकारा। अक्षरा ने स्टेज से कुछ लोगों को कुत्ता कहा जो भद्दे इशारे कर रहे थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हारी गिनती कुत्तों में करूंगी मैं… जानें स्टेज से किस बात पर भड़कीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी नाराज दिख रही हैं। गुस्से में अक्षरा ने स्टेज से कुछ आपत्तिजनक बातें भी बोली हैं। वीडियो में अक्षरा ही दिख रही हैं, यह नहीं पता चल पा रहा कि वह किस बात पर भड़कीं। रिपोर्ट्स हैं कि शायद दर्शकों में बैठे कुछ लोगों ने अक्षरा की तरफ भद्दे इशारे किए थे।

स्टेज पर भड़कीं अक्षरा

न्यूज जंगल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें अक्षरा सिंह बोलती हैं, हाथ उठाएं इससे पहले चंद लोगों को पीछे कीड़ा काट रहा है। अगर इतना बल रखते हो तो सामने आओ, कलेजा रखती हूं मैं। हल्के में मत लेना अक्षरा सिंह को भैया। ऐसे ही शेरनी का नाम गड़गड़ा नहीं रही हूं। सामने आओ सामने। पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं। तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी मैं, चलो।

कहां का है मामला

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 30 मार्च का है। संडे की रात को बिहार के बखौरापुर गांव में कोई कार्यक्रम था। यह घटना वहीं की है। अक्षरा जब परफॉर्म वहां परफॉर्म कर रही थीं। रिपोर्ट्स हैं कि वहां कई सोशल वर्कर्स, बीजेपी नेता और भोजपुरी आर्टिस्ट्स भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।