Bigg Boss 13 Paras Chhabra Podcast Madhurima Tuli says hookup Paras kill asim riaz marry sidharth shukla netizens react 'सिद्धार्थ के साथ शादी, पारस संग हुकअप...', मधुरिमा का वीडियो देख लोग बोले- सना को बुलाओ, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 13 Paras Chhabra Podcast Madhurima Tuli says hookup Paras kill asim riaz marry sidharth shukla netizens react

'सिद्धार्थ के साथ शादी, पारस संग हुकअप...', मधुरिमा का वीडियो देख लोग बोले- सना को बुलाओ

  • बिग बॉस 13 के सदस्य पारस छाबड़ा ने एर पॉडकास्ट शुरू किया है। इस पॉडकास्ट में पारस बिग बॉस 13 के अन्य सदस्यों को गेस्ट के तौर पर बुलाते हैं। इस पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में मधुरिमा तुली गेस्ट बनकर पहुंचीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on
'सिद्धार्थ के साथ शादी, पारस संग हुकअप...', मधुरिमा का वीडियो देख लोग बोले- सना को बुलाओ

बिग बॉस 13 की सदस्य मधुरिमा तुली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस पॉडकास्ट मेंपारस छाबड़ा के साथ मधुरिमा ने अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की। मधुरिमा तुली बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर पहुंची थीं। सीजन 13 के दौरान मधुरिमा उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने घर के अंदर अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को पैन से मारा था।इसी वजह से मधुरिमा बीच शो से ही घर से बेघर हो गई थीं।

मधुरिमा ने खेला किल,मैरी और हुकअप

पॉडकास्ट के दौरान पारस छाबड़ा ने मधुरिमा तुली के साथ किल, मैरी और हुकअप खेल खेला। इस गेम के लिए पारस ने मधुरिमा के सामने तीन ऑप्शन रखे। तीनों ऑप्शन बिग बॉस 13 के सदस्यों के ही नाम थे। पारस ने पहले सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और आसिम रियाज का नाम लिया।

किससे शादी करेंगी मधुरिमा

मधुरिमा ने सवाल सुनकर कहा कि बीच वाले ऑप्शन को तो हटा ही देते हैं। इसपर पारस ने कहा ठीक है और पारस ने विशाल की जगह खुद का नाम दिया। नाम बदलने के बाद मधुरिमा ने शादी के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया, मारने के लिए आसिम रियाज का नाम लिया और हुकअप के लिए पारस छाबड़ा का नाम लिया। ॉ

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

मधुरिमा का जवाब सुनकतर पारस बेहद खुश हो गए और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हुकअप वाली बात बोलकर आपने मेरा दिन बना दिया। मधुरिमा की इस वीडियो पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है। बहुत से फैंस ने कहा कमेंट बॉक्स में लिखा कि वो सिद्धार्थ को मिस करते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि इस पॉडकास्ट में सना यानी शहनाज को भी बुलाओ।

बता दें, आसिम रियाज, पारस, शहनाज, मधुरिमा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, हिमांशी खुराना, देवोलीना, विशाल और माहिरा शर्मा जैसे एक्टर्स बिग बॉस 13 का हिस्सा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।