आदमी भी नहीं है...,निक्की ने गुस्से में गौरव खन्ना को कह डाली इतनी बड़ी बात, एक्टर बोले- इसने चेक किया है
- 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर घमासान मचा हुआ है। फिलहाल इस शो में तेजस्वी प्रकाश और अनुपमा फेम गौरव खन्ना फिनाले के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में टीवी के कई जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर घमासान मचा हुआ है। फिलहाल इस शो में तेजस्वी प्रकाश और अनुपमा फेम गौरव खन्ना फिनाले के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसे में अब हालिया एपिसोड में निक्की तंबोली और गौरव के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिल है। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि निक्की ने गौरव को 'इनसिक्योर' तक कह दिया। आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ था?
टास्क के लिए मिला इतना समय
दरअसल, 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के 21 मार्च के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट के भीतर दिल्ली चाट बनाने का काम दिया गया था। ऐसे में जो भी कंटेस्टेंट इस टास्क को जीतेगा उसे फायदा था। इस टास्क को पूरा करते हुए गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने बेहतरीन चाट बनाई, जिसकी जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार ने तारीफ भी की। इसके बाद गौरव और अर्चना को बाकी कंटेस्टेंट के लिए नेक्स टास्क का टाइम स्लॉट चुनने का मौका दिया। इसमें अर्चना और गौरव ने सभी के लिए 120 मिनट का समय तय किया, जबकि तेजस्वी और उषा नाडकर्णी को 100 मिनट का समय दिया गया। वहीं, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को केवल 90 मिनट मिले।
निक्की ने गौरव को कहा 'इनसिक्योर'
निक्की तंबोली ने इस पर रिएक्टर करते हुए कहा, 'यह इम्युनिटी पिन की बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है गौरव को अब यह मानना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर इंसान हैं।' इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा, 'एक आदमी भी नहीं... क्या आपने यह चेक किया है।' निक्की ने कहा, मुझे लगता नहीं, किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी के मुंह पर उसको कह सके।' उनका झगड़ा देखकर कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि जजेस भी हैरान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।