चारू असोपा ने एक्स पति राजीव सेन पर कसा तंज, कहा- इस आदमी के लिए तो...
चारू असोपा के मुंबई छोड़ने को उनके एक्स पति राजीव सेन ने ड्रामा बताया था। अब राजीव के इस स्टेटमेंट पर चारू का रिएक्शन आया है और उन्होंने राजीव को लेकर कुछ कहा है।

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारू असोपा के बीच काफी समय से दिक्कतें चल रही हैं। दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन इसके बाद भी इनके बीच के विवाद बढ़ते जा रहे हैं। चारू ने मुंबई छोड़ दिया है और वह बिकनेर चली गई हैं। लेकिन राजीव का कहना है कि यह सब ड्रामा है। अब चारू ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या बोलीं चारू
चारू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एचटी सिटी का पोस्ट शेयर किया जिसमें राजीव ने कहा कि चारू ड्रामा कर रही हैं। इसके साथ चारू ने लिखा, वाह कितना खूबसूरत है। जो भी मैं करती हूं वो इस आदमी के लिए ड्रामा ही है।
क्यों छोड़ा चारू ने मुंबई
चारू ने इससे पहले यूट्यूब पर बताया था कि वह अब ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं और उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'दोस्तों, मैं अब डेली सोप नहीं कर रही हूं। जियाना काफी छोटी है और मैं डेली सोप नहीं कर सकती हूं क्योंकि मुझे उसे घर पर अकेला नहीं छोड़ना था। मैं 15-20 साल से काम कर रही हूं। मैं इस जगह को इसलिए छोड़ रही हूं क्योंकि मेरी प्रार्थमिकता बदल गई हैं। फिलहाल मेरे लिए मेरी बेटी से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं है। मैं अब मुंबई छोड़कर जाना चाहती हूं क्योंकि यह जगह काफी महंगी है। अगर मैं शोज नहीं कर रही हूं तो यहां रहने का फायदा नहीं है।'
राजीव ने क्या बोला चारू को लेकर
वहीं राजीव ने इस पर कहा था, 'मैं और मेरे वकील काफी मॉनिटर कर रहे थे कि मुझे और मेरे परिवार को पब्लिकली काफी बदनाम किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी मैंने उसे माफ करना चाहा। हमने उसे दूसरा मौका देना चाहा, सिर्फ जियाना के लिए नहीं बल्कि चारू के लिए भी। हम उसका गुस्सा समझ सकते हैं उसके पास्ट ट्रॉमा को लेकर, लेकिन मैं इसका भुगतान पूरा कर रहा हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।