चारू असोपा पर भड़के राजीव सेन, बोले- उसने बेटी को मुझसे दूर रखने में महारत हासिल की है
- चारू असोपा के एक्स पति राजीव सेन भड़क गए। उन्होंने कहा कि चारू उन्हें और उनकी बेटी को अलग रखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी से आखिरी बार जनवरी में मिले थे।

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी एक्स वाइफ चारू असोपा से नाराज हैं। दरअसल, चारू असोपा ने मुंबई छोड़ दिया है। वह अपनी बेटी जिआना के साथ अपने पैरेंट्स के घर चली गई हैं। ऐसे में राजीव सेन भड़क गए। राजीव सेन ने कहा कि चारू बीकानेर में घर लेने वाली है या ले लिया है। इतना ही नहीं, वह हाल ही में क्रूज ट्रिप पर भी गई थीं फिर कौन-सी फाइनेंशियल प्रॉब्लम है उन्हें?
राजीव ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला में महारत हासिल कर ली है, लेकिन मुझे जिआना के लिए बुरा लगता है क्योंकि इन सबका सबसे ज्यादा असर उसपर पड़ रहा है। पिछली बार मैं जिआना से इस जनवरी में मिला था। मुझे यकीन है कि वह मुझे उतना ही याद कर रही होगी जितना मैं उसे याद कर रहा हूं। जब मैं काम के लिए दिल्ली में था, तो मैंने चारू को ये पूछने के लिए कॉल किया था कि क्या मैं जिआना से मिलने बीकानेर आ सकता हूं, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। अब वह सभी से कह रही है कि ‘वो बीकानेर आ सकता है।’ मैं क्या करूं?”
राजीव ने आगे कहा, “वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थी, जो काफी महंगी होती है। उसने ही सारा खर्चा उठाया था। फिर फाइनेंशियल प्रॉब्लम कहां से आई? वह बीकानेर में एक घर खरीदने वाली है या खरीद चुकी है, जिसके लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है। लोन लेकर भी घर खरीदना आसान नहीं है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।