elvish Yadav says Mannara Ke Saath Mera Chakkar Chal Raha Hai in his fodcast अफेयर की खबरों पर बोले एल्विश यादव, हां मन्नारा से मेरा चक्कर चल रहा है, उसी ने मेरी…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीelvish Yadav says Mannara Ke Saath Mera Chakkar Chal Raha Hai in his fodcast

अफेयर की खबरों पर बोले एल्विश यादव, हां मन्नारा से मेरा चक्कर चल रहा है, उसी ने मेरी…

  • एल्विश यादव अपना पॉडकास्ट होस्ट करते हैं। इस बार इसका इंट्रेस्टिंग एपिसोड आने वाला है जिसमें गेस्ट और होस्ट दोनों वही होंगे। एक क्लिप वायरल है जिसमें उन्होंने मन्नारा के साथ अफेयर की अफवाह पर बात की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
अफेयर की खबरों पर बोले एल्विश यादव, हां मन्नारा से मेरा चक्कर चल रहा है, उसी ने मेरी…

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव फोडकास्ट टाइटल से एक पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं। इसमें वह अपने सिलेब फ्रेंड्स को बुलाते और मजेदार बातचीत करते हैं। अब एल्विश इस शो पर अपना ही इंटरव्यू करते दिखेंगे। इसका टीजर उन्होंने जारी कर दिया है। इसमें एक रूप एल्विश और दूसरा रूप राव साहब का होगा। एल्विश इसमें कई लोगों पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका चक्कर मन्नारा चोपड़ा से चल रहा है।

एल्विश ने लिया अपना ही इंटरव्यू

पॉडकास्ट की शुरुआत में एल्विश बोलते हैं, भाई इतने एपिसोड गुजर गए हमारे, मैं चाह रहा था कि कोई बड़ा गेस्ट आए। आज वो बड़ा गेस्ट आ चुका है। फिर एल्विश के सामने खुद एल्विश दिखते हैं। एल्विश पूछते हैं, कैसा लगा राव साहब फोडकास्ट में आकर आपको। राव साहब जवाब देते हैं कि नर्वस लग रहा है।

मन्नारा से चक्कर

एल्विश पूछते हैं कि पहला रूमर आपके लिए यह है कि आपका मन्नारा के साथ चक्कर चल रहा था। लाफ्टर शेफ्स में भी उसी ने आपकी एंट्री करवाई। इस पर राव साहब (एल्विश का दूसरा लुक) बोलता है, हां ये बात एकदम सही है। मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है। उसी ने मेरी एंट्री करवाई। उसी ने तो क्लबों में भी एंट्री करवाई मेरी सिर्फ लाफ्टर शेफ में नहीं। फिर एल्विश मन्नारा की खिल्ली उड़ाते हैं।

करणवीर का उड़ाया मजाक

इसके बाद एल्विश राव साहब से बोलते हैं कि वह बिग बॉस, प्ले ग्राउंड और ईसीएल जीते हैं। पैसा बहुत कमा रखा है तभी रिश्वत देकर जीते हैं। राव साहब बोलते हैं, रिश्वत वाली बात मत बताओ कि मैंने बिग बॉस रिश्वत देकर जीता है। वरना सब देने लगेंगे जैसे करणवीर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।