अमिताभ बच्चन नहीं होस्ट करेंगे KBC का अगला सीजन? इन 3 सेलेब्स को किया गया शॉर्टलिस्ट
- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अभी तक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14 सीजन होस्ट कर चुके हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि वह रिटायरमेंट ले रहे हैं। ऐसे में मेकर्स नए होस्ट की तलाश कर रहे हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जिन्हें प्यार से बिग बी के नाम से जाना जाता है, भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। लोग बिग बी की एक्टिंग के कायल हैं। उन्हें बिग बी का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) होस्ट करने का तरीका भी बेहद पसंद है। हालांकि, अब बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) से रिटायरमेंट ले रहे हैं।
बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की शुरुआत से ही इसका चेहरा रहे हैं। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले दो सीजन होस्ट किए। फिर उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से शाहरुख खान ने तीसरा सीजन होस्ट किया। चौथे सीजन में मेकर्स दोबारा अमिताभ को होस्ट की कुर्सी पर ले आए। बस तब से लेकर 16वें सीजन तक अमिताभ इसकी मेजबानी कर रहे हैं।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अब बिग बी इस शो को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने सीजन 15 के दौरान ही सोनी टीवी को सूचित कर दिया था कि अब वह ये शो होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि, जब चैनल ने रिक्वेस्ट की तो बिग बी 16वां सीजन होस्ट करने के लिए राजी हो गए।
वहीं अब 17वें सीजन के लिए मेकर्स ने नए होस्ट की तलाश शुरू कर दी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा किए गए अध्ययन में शाहरुख खान को अमिताभ बच्चन की इस विरास्त का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शाहरुख खान के साथ, ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी को भी मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, केबीसी का अगला सीजन कौन होस्ट करेगा, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।