खतरों के खिलाड़ी 15 को मिला उसका तीसरा कंफर्म कंटेस्टेंट! रियलिटी शो में बवाल मचा चुका ये एक्टर
- हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 15' की रिलीज डेट सामने आई है। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो 27 जुलाई से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। वहीं, अब रोहित शेट्टी के शो के तीसरे फाइनल कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 15 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। इस शे को लेकर हमेशा से ही दर्शकों के बीच काफी क्रेज रहा है। ऐसे में अब 'खतरों के खिलाड़ी 15' के शुरू होने से पहले शो के कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। बीते दिनों जहां शो का रिलीज डेट और टाइम रिवील किया गया। वहीं, अब रोहित शेट्टी के शो के तीसरे फाइनल कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कौन है वो?
ये एक्टर बना तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट
रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन तीन नाम को अब कन्फर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। शो के लिए जहां बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की एंट्री को कन्फर्म बताया जा रहा। वहीं, अब तीसरे का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर बसीर अली हैं। बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज के रिपोर्ट के मुताबिक, कुंडली भाग्य एक्टर बसीर अली रोहित शेट्टी के शो के लिए फाइनल हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें खतरों से खेलता देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या एक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
केकेके 15 की रिलीज डेट आई सामने
बता दें कि हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 15' की रिलीज डेट सामने आई है। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो 27 जुलाई से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। रोहित के शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट मई में विदेश के लिए रवाना होंगे। ऐसे में अब शो के शुरू होने की डेट के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

ये नाम हैं चर्चा में
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। रोहित शेट्टी के शो केकेके 15 में हिस्सा लेने के लिए बसीर अली के अलावा धनश्री वर्मा, अपूर्वा मखीजा, पारस छाबड़ा, ईशा सिंह,मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा और गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम सामने आ चुका है। वहीं कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।