raja Chaudhary talks about his alcohol addiction calls it the biggest mistake of life शराब ने तबाह की मेरी जिंदगी...श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा ने बताया अतीत में क्या बदलना चाहते हैं, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीraja Chaudhary talks about his alcohol addiction calls it the biggest mistake of life

शराब ने तबाह की मेरी जिंदगी...श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा ने बताया अतीत में क्या बदलना चाहते हैं

श्वेता तिवारी ने अपने एक्स हसबैंड राजा तिवारी से अलग हो चुकी हैं। वह उनकी बेटी पलक के पिता हैं। श्वेता ने बताया था कि राजा शराब के नशे में घरेलू हिंसा करते थे। अब राजा ने एक इंटरव्यू में अपनी शराब की लत पर बात की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
शराब ने तबाह की मेरी जिंदगी...श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा ने बताया अतीत में क्या बदलना चाहते हैं

श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड शराब की लत को जीवन की सबसे बड़ी भूल मानते हैं। उनका कहन है कि अगर वह पास्ट का कुछ बदल पाते तो वो शराब ही होती। राजा ने बताया कि शराब पीकर उनका दिमाग कैसा हो जाता था और अब छोड़ने के बाद वह कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने अपने परिवार को भी लत छुड़वाने का श्रेय दिया।

शराब छोड़कर खुश हैं राजा

राजा चौधरी ने ईटाइम्स को बताया कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या शराब थी। इस बात का अहसास उन्हें काफी बाद में हुआ। राजा बोले, 'शुक्र है मुझे इससे छुटकारा मिल चुका है, हालांकि रोज का चैलेंज रहता है। ट्रैक पर रहने के लिए मुझे खुद को पुश करना पड़ता है। 2021 से मैं सोबर लाइफ जी रहा हूं और अच्छी तरह सोच पा रहा हूं, पहले से शांत और खुश हूं।'

गलत फैसले लेता है दिमाग

राजा ने बताया कि शराबियों के साथ क्या समस्याएं होती हैं। वह बोले, 'जब आप सोबर नहीं होते तो आपका दिमाग वैसे काम नहीं करता जैसे इसे करना चाहिए और आप ऐसे फैसले ले लेते हैं जिन पर बाद में पछताना पड़ सकता है।'

काश बदल पाता पास्ट

राजा बताते हैं कि जब वह शराब छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उनके परिवार ने काफी साथ दिया। उन्होंने कहा, 'आखिरकार आप अपने परिवार के लिए जीते हैं अगर वे लोग आपसे खुश नहीं हैं तो आपको लगता है कि बदल जाना चाहिए। मुझे जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ तो मैं खुद पर काम कर पाया। घरवालों का बहुत मोरल सपोर्ट मिला। अगर मैं अपने पास्ट से जुड़ा कुछ बदल सकता तो मैंने शराब को कभी हाथ न लगाता। इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।