Heeramandi Sanjeeda Sheikh Mujra Shoot First Day of Periods Talks About Menstrual Cycle Says How she handled Heeramandi: संजीदा शेख ने पीरियड्स के पहले दिन किया था मुजरा शूट, कहा- चिड़चिड़ी…, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Sanjeeda Sheikh Mujra Shoot First Day of Periods Talks About Menstrual Cycle Says How she handled

Heeramandi: संजीदा शेख ने पीरियड्स के पहले दिन किया था मुजरा शूट, कहा- चिड़चिड़ी…

Heeramandi Sanjida Sheikh: हीरामंडी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने खुलासा किया है कि उन्होंने मुजरा का शूट पीरियड्स के पहले दिन किया था। इसी के साथ उन्होंने मेंस्ट्रुएशन के बारे में भी बात की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
Heeramandi: संजीदा शेख ने पीरियड्स के पहले दिन किया था मुजरा शूट, कहा- चिड़चिड़ी…

Heeramandi: The Diamond Bazzar: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजीदा शेख हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में नजर आईं थीं। सीरीज में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने हीरामंडी के शूट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पीरियड्स के पहले दिन मुजरा का शूट किया था। 

पीरियड्स पर खुलकर बात करना जरूरी

Hauterrfly के साथ खास बातचीत में हीरामंडी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं के लिए अपने पीरियड्स पर खुलकर बात करना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा, "मैं अपने पीरियड्स को सेट्स पर बहुत वोकल रही हूं।" मैं उनमें से हूं जो डायरेक्टर के पास जाकर कह सकती है कि मैं अपने पीरियड्स पर हूं।

पीरियड्स के पहले दिन शूट किया था मुजरा

उन्होंने बताया, "मैनें हीरामंडी के लिए अपना मुजरा (नजरिया की मारी) पीरियड्स के पहले दिन शूट किया था। मेरे लिए, पीरियड्स का दूसरा दिन बहुत अनकंफर्टेबल हो जाता है। यह कठिन हो जाता है। मैं जो कुछ भी कर रही थी उसमें इतनी मगन थी कि मैं सारा दर्द भूल जाती थी। लेकिन उस दिन वो मेरा पैकअप जल्द करवा देते थे क्योंकि मैं उन्हें बता देती थी कि मुझे थोड़ा सा डिस्कंफर्ट हो रहा है, और अगर मैं थोड़ा सा रेस्ट कर लूंगी तो अगले दिन मुझे बेहतर लगेगा।"

संजीदा बोलीं, लोगों को लगेगा कि आप चिड़चिड़ी हैं

उन्होंने कहा कि ऐसा होता है। आपको खुद को एक्सप्रेस करना चाहिए। अगर आप उन्हें बताएंगे ही नहीं तो उन्हें लगेगा कि आप बहुत चिड़चिड़ी हैं। इससे अच्छा है कि आप उन्हें पहले ही बता दें कि आप चिड़चिड़ी क्यों हो रही हैं।उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पीरियड्स के बारे में बात करने में कंफर्टेबल नहीं हैं, उन्हें हो जाना चाहिए। 

बता दें, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा जैसी शानदार एक्ट्रेस ने काम किया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।