200 रुपये से कम के ये तीन प्लान पूरे 90 दिन चलेंगे, 15GB तक डेटा, JioHotstar भी 90 days validity plan under rs 200 offer data and free jiohotstar, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़90 days validity plan under rs 200 offer data and free jiohotstar

200 रुपये से कम के ये तीन प्लान पूरे 90 दिन चलेंगे, 15GB तक डेटा, JioHotstar भी

Jio और Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक की बड़ी रेंज है। आज हम आपको इन कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो 200 रुपये से कम में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। देखें लिस्ट...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
200 रुपये से कम के ये तीन प्लान पूरे 90 दिन चलेंगे, 15GB तक डेटा, JioHotstar भी

Jio और Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक की बड़ी रेंज है। आज हम आपको इन कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो 200 रुपये से कम में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आप कंफ्यूज न हों, इसलिए हम बता दें कि हम डेटा प्लान्स की बात कर रहे है, जिनमें कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता, बल्कि केवल डेटा बेनिफिट ही मिलता है। डेटा वाउचर एक्टिव बेस प्लान के ऊपर काम करते हैं। देखें लिस्ट...

1. जियो का 195 रुपये का डेटा पैक

195 रुपये कीमत का यह डेटा पैक पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। चूंकि यह डेटा वाउचर है इसलिए इसमें कोई कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 15GB डेटा मिलता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहकों को मुफ्त में 90 दिनों के लिए JioHotstar (mobile/TV) का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:रिचार्ज का झंझट खत्म, पूरे 365 दिन चलेंगे ये चार सबसे महंगे प्लान, लिस्ट

2. जियो का 100 रुपये का डेटा पैक

जियो का यह डेटा पैक भी पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को मुफ्त में 90 दिनों के लिए JioHotstar (mobile/TV) का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

3. एयरटेल का 195 रुपये का डेटा पैक

195 रुपये कीमत का यह डेटा पैक पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। डेटा वाउचर होने के कारण, इसमें कोई कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 15GB डेटा मिलता है। अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहकों को भी मुफ्त में 3 महीनों के लिए JioHotstar (mobile) का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।