मौका! 50 रुपये सस्ते प्लान में 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी, Airtel यूजर्स उठाएं फायदा airtel 50 rupees cheaper plan that gives six days extra validity here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel 50 rupees cheaper plan that gives six days extra validity here are the details

मौका! 50 रुपये सस्ते प्लान में 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी, Airtel यूजर्स उठाएं फायदा

भारती एयरटेल की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और यूजर्स कई प्लान्स में से चुन सकते हैं। मजे की बात यह है कि आप सस्ते प्लान में ज्यादा वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
मौका! 50 रुपये सस्ते प्लान में 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी, Airtel यूजर्स उठाएं फायदा

भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स को कंपनी की ओर से कई प्लान्स से रीचार्ज करवाने का विकल्प दिया जा रहा है और अक्सर यूजर्स के लिए सही प्लान का चुनाव करना आसान नहीं होता है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं तो हम आपका काम आसान बना रहे हैं। मजे की बात यह है कि 50 रुपये सस्ता प्लान यूजर्स को एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा दे रहा है।

अगर आपकी डेली डाटा से जुड़ी जरूरतें कम हैं तो आपको पैसों की बचत के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। हम जिन दो प्लान्स का जिक्र यहां करने जा रहे हैं, वे दोनों लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। हालांकि, एक प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है, वहीं दूसरा उनके लिए अच्छा है जिन्हें अब तक 5G कनेक्टिविटी नहीं मिली या जिनके पास 5G फोन उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें:पूरे 90 दिनों तक फ्री OTT केवल 100 रुपये में; Jio, Airtel और Vi तीनों के प्लान

979 रुपये वाला Airtel प्लान

प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह 2GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का मौका देता है। इसका फायदा यह है कि एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का बेनिफिट दिया जा रहा है।

प्लान Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जिससे यूजर्स 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट एकसाथ देख सकते हैं। इसमें RewardsMini Subscription, Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:सीधे 2026 में करना होगा अगला रीचार्ज, Jio और Airtel यूजर्स के पास ये मौका

929 रुपये वाला Airtel प्लान

अगर यूजर्स 50 रुपये कम खर्च करना चाहते हैं तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। इसमें पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यह प्लान रोज 1.5GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प भी मिल रहा है और यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं।

अतिरिक्त फायदों के तौर पर Airtel Xstream का ऐक्सेस, Apollo 24/7 Circle का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून्स ऑफर की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।