केवल 1 रुपये ज्यादा में यह कंपनी दे रही 88 दिन ज्यादा वैलिडिटी, साथ में 90 दिन JioHotstar फ्री airtel rs 99 plans vs jio rs 100 plan check which plan is more value for money, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel rs 99 plans vs jio rs 100 plan check which plan is more value for money

केवल 1 रुपये ज्यादा में यह कंपनी दे रही 88 दिन ज्यादा वैलिडिटी, साथ में 90 दिन JioHotstar फ्री

Jio और Airtel के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाह से प्रीपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। आज हम आपको एयरटेल के 99 रुपये और जियो के 100 रुपये के प्लान का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। दोनों की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। देखें कौन सा प्लान बेहतर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
केवल 1 रुपये ज्यादा में यह कंपनी दे रही 88 दिन ज्यादा वैलिडिटी, साथ में 90 दिन JioHotstar फ्री

Jio और Airtel के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाह से प्रीपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। दोनों कंपनियों के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जो या तो एक जैसी कीमत में आते हैं या इनकी कीमतों में मामूली अंतर है। आज हम आपको दोनों कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 99 रुपये और जियो के 100 रुपये के प्लान के बारे में। इनमें से एक केवल दो दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि एक प्लान पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। चलिए देखते हैं 1 रुपये के अंतर वाले इन दोनों प्लान्स में कौन सा ज्यादा पैसा वसूल है।

एयरटेल का 99 रुपये का प्लान

airtel rs 99 plans vs jio rs 100 plan

यह प्लान केवल 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह डेटा प्लान है, इसलिए इसमें कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान में ग्राहकों को 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। लेकिन ध्यान रहें कि डेटा 20GB डेली की कैपिंग के साथ आता है। यानी 20GB प्रति दिन की डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी। चूंकि यह डेटा प्लान है इसलिए इसका लाभ लेने के लिए आपके पास पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए। प्लान में कोई भी एडिशनल बेनिफिट शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें:होली पार्टी में जान डाल देंगे ये 5 स्पीकर, दमदार साउंड से हर कोई झूम उठेगा

जियो का 100 रुपये का प्लान

airtel rs 99 plans vs jio rs 100 plan

यह जियो का डेटा प्लान है। यह प्लान पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह भी डेटा प्लान है, इसलिए इसमें कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा मिलता है। 5GB डेटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी। इस प्लान का लाभ लेने के लिए भी आपके पास पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile / TV) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यहां साफतौर पर देखा जा सकता है कि इन दोनों ही डेटा प्लान की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है और जियो 1 रुपये ज्यादा में अपने ग्राहकों को पूरे 88 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। इतनी ही नहीं, जियो अपने ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। यानी जियो का प्लान एयरटेल की तुलना में ज्यादा पैसा वसूल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।