सेल! वाटरप्रूफ स्पीकर्स पर तगड़ी छूट, सस्ते में टॉप-5 मॉडल खरीदने का मौका best discount on Waterproof speakers in flipkart sale here are the top 5 deals, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best discount on Waterproof speakers in flipkart sale here are the top 5 deals

सेल! वाटरप्रूफ स्पीकर्स पर तगड़ी छूट, सस्ते में टॉप-5 मॉडल खरीदने का मौका

पार्टी के लिए आपको वाटरप्रूफ बिल्ड वाला स्पीकर खरीदना है तो कई ब्रैंडेड डिवाइसेज अफॉर्डेबल प्राइस पर मिल रहे हैं। IP-रेटिंग वाले स्पीकर्स को खास ऑफर्स के साथ ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
सेल! वाटरप्रूफ स्पीकर्स पर तगड़ी छूट, सस्ते में टॉप-5 मॉडल खरीदने का मौका

पार्टी का मौका हो और म्यूजिक की जरूरत हो तो ब्लूटूथ स्पीकर्स बढ़िया विकल्प हैं। अगर आपको स्पीकर के नमी या फिर धूल से खराब होने का डर है तो बेहतर होगा IP-रेटिंग वाले वाटरप्रूफ स्पीकर्स का चुनाव करें। इन स्पीकर्स के पानी में भीगने से खराब होने का डर नहीं रहता। हम टॉप-5 स्पीकर डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से बेस्ट का चुनाव किया जा सकता है।

JBL Clip4

कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले JBL Clip4 में 10 घंटे का प्लेटाइम मिल रहा है और यह IPX67 वाटर रेसिस्टेंस के अलावा 5W क्षमता ऑफर करता है। इसे 3,299 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

SONY SRS-XB100

बिल्ट-इन माइक के साथ आने वाले इस स्पीकर में 16 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इस सुपर कॉम्पैक्ट स्पीकर में वाटरप्रूफ बिल्ड दिया गया है और यह 3,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। यह कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में OnePlus का बड़ा टैबलेट, मेटल डिजाइन और Dolby Atmos स्पीकर्स

Portronics SoundDrum P Wireless

कॉम्पैक्ट साइज वाले इस स्पीकर में 20W क्षमता वाला ऑडियो प्लेबैक मिलता है और यह 2,099 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। फुल चार्ज होने पर इस स्पीकर से 6 से 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।

Mi Sound Outdoor

पावरफुल ऑडियो आउटपुट वाले Mi Sound Outdoor स्पीकर के साथ 30W क्षमता वाला म्यूजिक सुना जा सकता है। इसमें IP67 रेटिंग मिलती है और फुल चार्ज होने पर यह 12 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। इसे 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या होली के रंगों से सेफ है आपका वाटरप्रूफ स्मार्टफोन? कहीं आप भ्रम में तो नहीं

JBL Go 4

प्रीमियम ब्रैंड JBL की ओर से यह स्पीकर 3,699 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जाता है। यह स्पीकर 4.2W पावर आउटपुट ऑफर करता है और इसमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी का विकल्प दिया गया है। यह 3 घंटे का चार्जिंग टाइम देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।