₹20 हजार से कम में OnePlus का बड़ा टैबलेट, मेटल डिजाइन और Dolby Atmos स्पीकर्स
वनप्लस के टैबलेट पर खास डिस्काउंट का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है। ग्राहक OnePlus Pad Go को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

नया टैबलेट खरीदना है और बजट कम है तो अच्छा मौका टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी का प्रीमियम फीचर्स वाला टैबलेट OnePlus Pad Go ग्राहकों को खास छूट के बाद 20 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। इस टैबलेट में 4G कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग का विकल्प मिलता है और WiFi कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मौजूद है।
वनप्लस टैबलेट की बिल्ड-क्वॉलिटी दमदार है और इसमें बड़े LCD डिस्प्ले के अलावा Quad स्पीकर्स सेटअप दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट ऑफर करता है। इस तरह टैबलेट से बेहतरीन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस दिया जाएगा और वीडियो कंटेंट या मूवीज देखने में मजा आएगा। साथ ही 8GB रैम के चलते यह बढ़िया मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस भी ऑफर करेगा।
इन ऑफर्स के साथ सस्ते में OnePlus टैबलेट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus Pad Go के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले LTE+WiFi वेरियंट को 20,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 2000 रुपये तक की छूट दी गई है, जिसके बाद टैबलेट की कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाएगी। ग्राहक चाहें तो पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए बड़ी छूट अलग से ले सकते हैं।
ऐसे हैं OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस टैबलेट में 11.35 इंच का 2.4K डिस्प्ले 400nits ब्राइटनेस के साथ ऑफर किया जा रहा है और यह खास आई-केयर मोड के साथ आ रहा है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है और Android पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। LTE कनेक्टिविटी वाले इस टैबलेट में 8000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तगड़ा बैकअप मिलता है। 4G और WiFi दोनों कनेक्टिविटी ऑफर करने वाले OnePlus Pad Go में 256GB स्टोरेज के साथ हैवी ऐप्स और गेम्स भी प्ले किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।