OPPO ने फिर किया कमाल, तीन 50MP कैमरा, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लाया दो ऑल-राउंडर फोन Best photography phone OPPO Find X8s and X8s launched with three 50MP cameras powerful 6000mAh battery stylish look, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best photography phone OPPO Find X8s and X8s launched with three 50MP cameras powerful 6000mAh battery stylish look

OPPO ने फिर किया कमाल, तीन 50MP कैमरा, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लाया दो ऑल-राउंडर फोन

ओप्पो ने OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन मीडियाटेक का नया डाइमेंशन 9400+ चिपसेट, 6000mAh की बड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिज़ाइन से लैस हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
OPPO ने फिर किया कमाल, तीन 50MP कैमरा, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लाया दो ऑल-राउंडर फोन

ओप्पो ने अपनी Find सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पेश किया है। ओप्पो की इन नए फोन के नाम OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ हैं। X8s और X8s+ दोनों में मीडियाटेक का नया डाइमेंशन 9400+ चिपसेट, बड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिज़ाइन है। इन दोनों फोन्स को अभी चीन में पेश किया गया लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि जल्द ये फोन्स भारत में भी दस्तक देंगे।

OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ की कीमत

Find X8s होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट, आइलैंड ब्लू और चेरी ब्लॉसम पिंक कलर में पेश हुआ है तो वहीं X8s+ होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और हाइसिंथ पर्पल कलर में आया है।

- ओप्पो फाइंड X8s और X8s+ के 12GB रैम +256GB स्टोरेज वारेंट की कीमत 4199 युआन (49,290 रुपये के लगभग) है।

- फाइंड X8s 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत 4399 युआन (51,640 रुपये के लगभग) है।

- फाइंड X8s और X8s+ मॉडल के 12GB+512GB की कीमत 4699 युआन (55,160 रुपये के लगभग) है।

फोन अभी प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और 16 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:₹11,599 में खरीदें Oppo का Highest Selling फोन; अब तक बना 20 लाख लोगों की पसंद
OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ खास फीचर्स

OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Find X8s एक कॉम्पैक्ट फ़ोन है जिसमें 6.3-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है, और इसमें दुनिया का सबसे पतला स्क्रीन बेज़ल है जो सिर्फ़ 1.25mm है। फ़ोन सिर्फ़ 7.73mm का है, और 5700mAh की बैटरी के साथ भी इसका वज़न सिर्फ़ 179 ग्राम है।

OPPO Find X8s सीरीज़ के पहले फ़ोन हैं जो लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। फ़ोन में OPPO LUMO इमेजिंग है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा है।

इसमें एक नया शॉर्टकट बटन है, और एक प्रेस AI वन-की फ़्लैश मेमोरी को एक्टिव करता है, और कस्टम फ़ंक्शन भी प्रदान करता है। फ़ोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।

Find X8s+ में 6.59-इंच की बड़ी स्क्रीन है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है। इन दोनों में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है।

ये भी पढ़ें:आ गए 43, 50, 55 इंच के तगड़े Smart TV, दमदार साउंड-डिस्प्ले से घर बनेगा थिएटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।