बेस्ट वैल्यू रीचार्ज प्लान, 80 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी; कीमत भी 500 रुपये से कम
सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से 500 रुपये से कम कीमत वाला एक वैल्यू प्लान ऑफर किया जा रहा है। इससे रीचार्ज करने पर 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा मिलता है।

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग ऑपरेटर्स में से BSNL के प्लान्स सबसे सस्ते हैं और कंपनी Jio, Airtel या Vodafone Idea (Vi) के मुकाबले कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 500 रुपये से सस्ता एक प्लान मौजूद है, जो पूरे 80 दिनों तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे देता है।
अफॉर्डेबल प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की बात हो तो BSNL की ओर से एक सस्ता प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। यूजर्स के लिए यह प्लान 485 रुपये कीमत का है और पूरे 80 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें डाटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स सभी मिलते हैं। प्लान बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुट्टी देता है।
BSNL का 485 रुपये कीमत वाला प्लान
500 रुपये से सस्ते इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा पूरी 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। साथ ही यह प्लान 2GB डेली डाटा के साथ रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी देता है।
अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड यूज करते हैं और BSNL सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए डेली डाटा प्लान की तलाश कर रहे हैं तो इस प्रीपेड टैरिफ का चुनाव करने में समझदारी है। बाकी कंपनियों के मुकाबले यह प्लान सस्ता है और ढेर सारा डाटा यूजर्स को अच्छी कनेक्टिविटी के साथ दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।