होली से पहले धमाका डील! ₹8000 से कम में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, बड़ा मौका Big screen smart TV under 8000 rupees on flipkart in big saving days sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big screen smart TV under 8000 rupees on flipkart in big saving days sale

होली से पहले धमाका डील! ₹8000 से कम में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, बड़ा मौका

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को 8000 रुपये से कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। यह छूट Kodak Smart TV पर दी जा रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
होली से पहले धमाका डील! ₹8000 से कम में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, बड़ा मौका

होली से पहले खरीददारी कर रहे हैं और बजट का ध्यान रखना है, तो लिस्ट से Smart TV हटाने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी स्क्रीन वाला बड़ा टीवी कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ग्राहक Kodak Special Edition Smart TV को तगड़ी छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम रह गई है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही है, जिसमें बाकी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ स्मार्ट टीवी मॉडल्स भी सस्ते हो गए हैं। बेजल-लेस डिजाइन के साथ आने वाले KODAK Special Edition HD Ready LED Smart TV को बड़ी छूट के बाद लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

 

ये भी पढ़ें:अब बिना पैसे दिए देखें 100 से ज्यादा लाइव TV चैनल्स, सरकार की नई सेवा एकदम FREE

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Smart TV

कोडाक स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर खास ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये रह गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ पेमेंट करने की स्थिति में 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे ऑफर्स के साथ टीवी की कीमत 7000 रुपये के करीब रह जाएगी।

ऐसे हैं Kodak Smart TV के फीचर्स

स्मार्ट टीवी में 32 इंच का LED डिस्प्ले HD Ready रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और 400nits की पीक ब्राइटनेस के अलावा 178 डिग्री व्यूइंग एंगल देता है। इसमें दो बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं और 30W क्षमता वाला ऑडियो आउटपुट मिलता है। इस टीवी में Amlogic प्रोसेसर और Mali G31 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है। टीवी में 4GB स्टोरेज और 512MB रैम दी गई है।

ये भी पढ़ें:बड़ा 55 इंच Smart TV अब केवल 25000 रुपये में, इन दो मॉडल्स में से चुनें आप

Kodak Smart TV में Linux ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और ढेरों भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। बिल्ट-इन WiFi वाले इस टीवी में ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं और ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।