Jio यूजर्स को बड़ा झटका! आज बंद हो रहा FREE JioHotstar वाला यह ऑफर, कल से होंगे इतने रुपए Big shock to Jio users free JioHotstar offer ends today from 1st April you have to pay more, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock to Jio users free JioHotstar offer ends today from 1st April you have to pay more

Jio यूजर्स को बड़ा झटका! आज बंद हो रहा FREE JioHotstar वाला यह ऑफर, कल से होंगे इतने रुपए

रिलायंस जियो आज से फ्री जियो हॉटस्टार ऑफर को खत्म करने जा रही है। इस ऑफर के तहत जियो 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर फ्री में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स को बड़ा झटका! आज बंद हो रहा FREE JioHotstar वाला यह ऑफर, कल से होंगे इतने रुपए

आईपीएल देखने के लिए जियो ने क्र‍िकेट फैंस के लिए एक खास ऑफर निकाला हुआ है। इस ऑफर के तहत जियो सभी यूजर्स को फ्री में जियोहॉटस्‍टार देखने का मौका दे रहा है। जियो का यह ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मान्‍य है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो आज से फ्री जियो हॉटस्टार ऑफर को खत्म करने जा रही है।

इस ऑफर की घोषणा जियो ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से दो हफ़्ते पहले की थी। ऑफ़र के तहत जियो अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को आईपीएल और जियो हॉटस्टार की दूसरी कंटेंट लाइब्रेरी देखने के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री एक्सेस दे रहा है। यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च, 2025 तक के लिए था। यह ऑफर आगे और बढ़ाया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर आपको ऑफ़र के बारे में कोई संदेह है, तो आप रिलायंस जियो की कस्टमर केयर टीम से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! अप्रैल में आ रहे ये 7 दमदार Phones, 7300mAh की तगड़ी बैटरी-कैमरा से लैस

कब से कब तक है जियो का ऑफर

जियो का कहना है कि फ्री जियोहॉस्‍टार का ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच वैल‍िड है यानी यूजर्स को इन दिनों में रिचार्ज करा लेना होगा।

जियोहॉटस्टार के साथ आने वाले Jio प्लान्स

इस ऑफर के अलावा, अगर यूजर रिलायंस जियो से फ्री जियो हॉटस्टार चाहते हैं, तो वे कंपनी के 949 रुपये, 195 रुपये और 100 रुपये के प्लान ले सकते हैं। ये तीनों प्लान 31 मार्च, 2025 के बाद भी उपलब्ध रहेंगे। इसमें 195 रुपये और 100 रुपये के प्लान डेटा वाउचर हैं, जबकि 949 रुपये का प्लान सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है।

Jio के जियोहॉटस्टार प्लान में मिलेंगे ये फायदे

जियो के 949 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, 100 SMS/दिन और 84 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। 195 रुपये के प्लान में 15GB डेटा और 99 रुपये के प्लान में 5GB डेटा मिलता है। दोनों डेटा पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की है और यूजर्स को जियो हॉटस्टार एक्सेस केवल 90 दिनों के लिए मिलेगा।

ये भी पढ़ें:अलर्ट! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।