Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब 101 रुपए में 3 महीने तक फ्री देखें JioHotstar, आज लॉन्च हुए 3 नए Plans Breaking Vodafone Idea launched 3 New prepaid plans with free JioHotstar starting price 101 rupees check full list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Breaking Vodafone Idea launched 3 New prepaid plans with free JioHotstar starting price 101 rupees check full list

Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब 101 रुपए में 3 महीने तक फ्री देखें JioHotstar, आज लॉन्च हुए 3 नए Plans

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को JioHotstar का बेनिफिट दिया जा रहा है। नए प्लान की कीमत 239 रुपये, 399 रुपये और 101 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब 101 रुपए में 3 महीने तक फ्री देखें JioHotstar, आज लॉन्च हुए 3 नए Plans

इंडिया का त्‍योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कल 22 मार्च से होगी। इसको देखने के लिए आपके पास जियोहॉटस्टार होना चाहिए। आईपीएल सब लोग देख पाएं इसके लिए आज वोडाफोन आइडिया (Vi) ने तीन नए किफायती जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स में JioHotstar का बेनिफिट दिया जा रहा है।

Vi के तीन नए JioHotstar की कीमत

इन नए प्लान की कीमत 239 रुपये, 399 रुपये और 101 रुपये है। इन तीनों में से 101 रुपये वाला प्लान डेटा वाउचर है जबकि 239 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी प्लान हैं। आइए बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:Airtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Vi का 101 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया का 101 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 5GB डेटा के साथ लॉन्च हुआ है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इस प्लान के साथ तीन महीने का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन बंडल किया गया है।

Vi का 239 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस और 2 जीबी डेली डेटा मिलेगा। इस प्लान आपको 28 दिनों वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का ऐड-ऑन बेनिफिट भी मिलता है। यूजर इस प्लान से रिचार्ज करके IPL 2025 देख सकते हैं।

Vodafone Idea का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये वाला अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2 जीबी डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर को आधे दिन का अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा, 28 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलता है। इस प्लान के साथ मिलने वाली एक्टिव सर्विस वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL, ये है मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।